The Lallantop

अतीक के करीबी का घर तोड़ने गए, अनिल और लालबाबू का भी टूट गया, दोनों बोले- 'हमारी क्या गलती?'

अनिल शर्मा और लालबाबू तिवारी ने पूछा कि प्रशासन ने आखिर उनके घर को नुकसान क्यों पहुंचाया?

Advertisement
post-main-image
प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबियों पर कार्रवाई हो रही है | फोटो: आजतक

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के करीबियों पर बुलडोजर से कार्रवाई की जा रही है. बुधवार, 1 मार्च को शहर के चकिया इलाके में बुलडोजर चला था. गुरुवार को चकिया से सटे साठ फिटा रोड पर बुलडोजर चला. ये कार्रवाई अतीक अहमद के करीबी माने-जाने वाले और एक गन हाउस के मालिक सफदर अली के घर पर हुई. सफदर के मकान पर करीब ढाई घंटे तक बुलडोजर चला, जिससे दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान बवाल भी हुआ. दरअसल, तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान सफदर अली के दो पड़ोसियों के मकानों को भी नुकसान पहुंचा, ये मकान हाईकोर्ट के वकील अनिल शर्मा और लालबाबू तिवारी के हैं.

दोनों बोले- 'हमारा क्या दोष'

आजतक के मुताबिक गुरूवार को जब सफदर अली के मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई खत्म हुई, तो दोनों पड़ोसियों ने शिकायत की. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूछा कि प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आखिर उनके घर को नुकसान क्यों पहुंचाया? दोनों पड़ोसियों का कहना था कि प्रशासन उन्हें बताए कि उनकी इस मामले में क्या गलती थी? दोनों ने चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि वो अपने मकानों में हुई तोड़फोड़ का हर्जाना पीडीए से वसूलेंगे. संतोष शर्मा के मुताबिक पीडीए ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की है, और जिन पड़ोसियों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकी भरपाई की जाएगी.

Advertisement
योगी के बयान के बाद से चल रहा बुलडोजर 

उमेश पाल हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि वो माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद ही ये कार्रवाई शुरू हुई है. उधर, अतीक अहमद के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें अतीक अहमद का अहमदाबाद की जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है. इसमें कहा गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है. वकील ने अतीक की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं.

वीडियो: 'मिट्टी में मिला देंगे' योगी के अल्टीमेटम के बाद SC में अतीक अहमद क्या बोला?

Advertisement
Advertisement