The Lallantop

फ़िल्म मर्डर-2 का विलेन और उसकी वाइफ गए जेल

मांझी- द माउंटेन मैन, ये साली जिंदगी और रंग रसिया जैसी फिल्मों में काम कर चुका है.

Advertisement
post-main-image
पत्नी शोना के साथ प्रशांत नारायण.

2011 में इमरान हाशमी की फिल्म 'मर्डर-2' आई थी. इस फिल्म का खूंखार विलेन तो याद ही होगा? जो सिर्फ औरतों को अपना निशाना बनाता है और बेदर्दी से उनकी हत्या कर देता था. इस किरदार को निभाया था, एक्टर प्रशांत नारायण ने. प्रशांत और उनकी पत्नी शोना हाल ही में खबरों में हैं. दोनों को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया है.

Advertisement

क्या है मामला

मामला केरल से जुड़ा हुआ है. केरल के पुलिस अफसर ए. प्रताप इस मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने IANS से बातचीत में बताया कि मामला धोखाधड़ी का है. थॉमस पैनिकर फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने प्रशांत और शोना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. थॉमस ने 2017 में प्रशांत की एक मलयालम फिल्म को प्रोड्यूस किया था.

Advertisement

फिल्म इस्सक के एक सीन में प्रशांत नारायण.
फिल्म इस्सक के एक सीन में प्रशांत नारायण.

फिल्म में साथ काम करने के बाद प्रशांत और थॉमस में दोस्ती हो गई. इसके बाद प्रशांत ने थॉमस को बताया कि मुंबई में उनकी पत्नी के पिता की कंपनी है. जिसमें अगर थॉमस ने इन्वेस्ट किया तो वे डायरेक्टर बन सकते हैं. थॉमस ने 1.20 करोड़ रुपये लगाए, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. जब थॉमस को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

इसके बाद शुरू हुई प्रशांत और शोना की खोज. केरल पुलिस के सात ऑफिसर की टीम मुंबई रवाना हुई. पहुंचे. पुलिस के मुताबिक प्रशांत पत्नी के संग फरार थे. रैकी करके उन्हें गिरफ्तार करने में तीन दिनों का टाइम लगा. दोनों को ट्रांसिट वारंट पर केरल ले जाया गया है. वहां पूछताछ के बाद थालास्सेरी अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों को 20 सितम्बर पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कौन हैं प्रशांत

Advertisement

प्रशांत का जन्म केरल के एदक्कड़ में हुआ था. उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत दिल्ली के थियेटर ग्रुप से की.  नब्बे के दशक की शुरुआत में उन्होंने मुंबई का रुख किया.


फिल्म मर्डर-2 के एक सीन में प्रशांत.
फिल्म 'मर्डर-2' के एक सीन में प्रशांत.

उन्होंने हिंदी, मलयाली संग कई अलग-अलग भाषाओं में फिल्में की हैं. बॉलीवुड में भी लंबे अर्से से छोटे-बड़े रोल कर चुके हैं. उन्हें 'मर्डर-2' में विलेन के रोल से काफी पॉपुलरिटी मिली. इसके अलावा वह 'मांझी- द माउंटेन मैन', 'ये साली जिंदगी', 'मुंबई मिरर' और 'रंग रसिया' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वह हिंदी और दक्षिण सिनेमा में 50 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं.




देखें वीडियो- हमारी हर फिल्म या फिर वेब सीरीज़ में पाकिस्तान अपनी जगह कैसे बना लेता है?

Advertisement