The Lallantop

पठानकोट के शहीद का घर तोड़ेगी सरकार

निरंजन के परिवार वाले दुखी. शहीद का भाई मांग रहा है कुछ वक्त.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बंगलुरु में उन घरों को तोड़ने का सरकारी अभियान चलाया जा रहा है, जो घर लोगों ने नालियों पर बना रखे हैं. ताकी घरों के नीचे से नालियां निकल कर बाहर आ जाएं. दरअसल लोगों ने वहां घरों पर नालियां बना रखी हैं. ये वो नालियां हैं, जो कि तूफानी बारिश के पानी को बंगलुरु से बाहर निकालने का काम करती थीं. ये घर तोड़ने वाला फैसला किया है बृहत बंगलुरु महानगर पालिका ने. शॉर्ट में इसे BBMP कहते हैं. ये फैसला पिछले दिनों बारिश के दौरान सारे शहर में पानी भर जाने के चलते लिया गया है. उस वक्त शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. एक तो ये है कि जो 11 सौ घर इन नालियों को निकालने के लिए तोड़े जाने वाले हैं, उनमें लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार का घर भी है. निरंजन NSG यानी भारत की नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड के मेंबर थे और जिन सात सैनिकों की जनवरी में पठानकोट हमले के दौरान लड़ते हुए मौत हुई थी. निरंजन उनमें से एक हैं. Untitled 2 अब निरंजन के भाई शशांक का कहना है,
'ये सुनना बहुत बुरा लगता है क्योंकि देश के लिए लड़ते हुए मैंने अपना भाई खोया है. मैं घरों को तोड़ने के इस कदम को वापस लेने की रिक्वेस्ट करता हूं. निरंजन देश के लिए मरा है और अगर ऐसा (घर तोड़ने जैसा) होता है तो ये शर्मनाक है.'
  Untitled 1 इस काम में लगे ऑफिसर्स का कहना है, 'शहर में तूफानी बारिश के पानी को निकालने वाली नालियों की कमी की वजह से सारे शहर की सड़कों पर पानी भर गया था. हमारे पास निरंजन की फैमिली के घर को भी बचाने का कोई रास्ता नहीं है. क्योंकि जिन 11 सौ घरों को तोड़ने के लिए हमने मार्क किया है. ये भी उनमें से एक है.' बंगलुरु के सिविक कमिश्नर मंजुनाथ प्रसाद का कहना है,
'हमारी संवेदना उनके साथ है. पर हमें ये दुखद कदम उठाना ही पड़ेगा. और पब्लिक की भलाई किसी एक की भलाई के मुकाबले ज्यादा जरूरी है.'
34 साल के लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार पठानकोट एयरबेस हमले में एक ग्रेनेड को डिफ्यूज करने के दौरान बम फट जाने से शहीद हो गए थे. जहां पर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सवेरे-सवेरे हमला कर दिया था. जनवरी की 2 तारीख को. वैसे तो इनका परिवार केरल से है, पर वो लोग सालों से बंगलुरु में रह रहे हैं. शहर में तीन जगहों पर ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पिछले तीन दिन में 100 से ज्यादा घर तोड़े भी जा चुके हैं. इसके अलावा 1,100 घर और लिस्ट में है.

बाद में निरंजन के परिवार ने मांगा कुछ वक्त

Untitled निरंजन के भाई शशांक ने फिर कहा कि निरंजन ने देश के लिए जान दी है. इसलिए कुछ छूट जरूर दी जानी चाहिए. शशांक ने कहा, 'निरंजन की यादें इस घर के साथ जुड़ी हुई हैं और BBMP का घर के एक पिलर को तोड़ने का प्लान है, जिसकी वजह से सारे घर को नुकसान पहुंचेगा. जिसको फिर से बनवाने में करीब 15 दिन का वक्त लगेगा. ये जो पिलर है, उस रूम से जुड़ा हुआ है, जो निरंजन की शादी के दौरान बनवाया गया था. और हम नहीं चाहते कि बुलडोजर इसे ढहा कर मलबे में बदल दे.' [total-poll id=30262]

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement