The Lallantop

राजस्थान सचिवालय की वीडियो कॉन्फ्रेंस में पॉर्न वीडियो चल गया, और क़रीब 2 मिनट तक चलता रहा

उस मीटिंग में विभाग की सचिव योजनाओं पर चर्चा कर रही थीं.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर है.
राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक सरकारी दफ्तर में कुछ ऐसा हुआ कि बड़े-बडे अधिकारी सन्न रह गए. दरअसल, सचिवालय में सोमवार, 3 मई के दिन खाद्य विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंस में अचानक पॉर्न वीडियो चल पड़ा. ये वीडियो कॉन्फ्रेंस भी किसी छोटे स्तर की नहीं थी. ये सब खाद्य विभाग के सचिव की मौजूदगी में हुआ. पूरी घटना से वहां मौजूद अधिकारी सन्‍न रह गए.

आला अफसर हैरान-परेशान

दरअसल, सोमवार को सचिवालय में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से वीडियो कॉफ्रेंस आयोजित की थी. कॉन्फ्रेंस में विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा भी मौजूद थीं. वो विभाग के अफसरों से योजनाओं पर चर्चा कर रही थीं. लेकिन बीच में कुछ और ही चल पड़ा. स्‍क्रीन पर अचानक पॉर्न वीडियो दिखने लगा. ये कांड होने से वीडियो कॉफ्रेंस में मौजूद अफसरों समेत सभी लोग के हाथ-पांव फूल गए. न्यूज़ 18 के मुताबिक ये वीडियो तकरीबन 2 मिनट तक चलता रहा. जैसे-तैसे टेक्निकल टीम ने वीडियो बंद किया. हालांकि, तब‍ तक खेल हो चुका था. ना जाने ऐसा भी क्या टेक्निकल पॉइंट था जिसे ठीक करने के लिए 2 मिनट का समय लग गया.

NIC करेगी जांच

वीडियो कॉन्‍फ्रेंस में इस तरह की शर्मनाक घटना होने पर खाद्य विभाग की सचिव, मुग्धा सिन्हा ने नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर(NIC) के अधिकारियों पर काफी सख़्त हुईं. उन्होंने पूरे मामले में दोषी लोगों का पता लगाने और उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. NIC के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
वीडियो- सुषमा स्वराज की जगह जिसने ली, उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा है

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement