आला अफसर हैरान-परेशान
दरअसल, सोमवार को सचिवालय में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से वीडियो कॉफ्रेंस आयोजित की थी. कॉन्फ्रेंस में विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा भी मौजूद थीं. वो विभाग के अफसरों से योजनाओं पर चर्चा कर रही थीं. लेकिन बीच में कुछ और ही चल पड़ा. स्क्रीन पर अचानक पॉर्न वीडियो दिखने लगा. ये कांड होने से वीडियो कॉफ्रेंस में मौजूद अफसरों समेत सभी लोग के हाथ-पांव फूल गए. न्यूज़ 18 के मुताबिक ये वीडियो तकरीबन 2 मिनट तक चलता रहा. जैसे-तैसे टेक्निकल टीम ने वीडियो बंद किया. हालांकि, तब तक खेल हो चुका था. ना जाने ऐसा भी क्या टेक्निकल पॉइंट था जिसे ठीक करने के लिए 2 मिनट का समय लग गया.NIC करेगी जांच
वीडियो कॉन्फ्रेंस में इस तरह की शर्मनाक घटना होने पर खाद्य विभाग की सचिव, मुग्धा सिन्हा ने नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर(NIC) के अधिकारियों पर काफी सख़्त हुईं. उन्होंने पूरे मामले में दोषी लोगों का पता लगाने और उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. NIC के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.वीडियो- सुषमा स्वराज की जगह जिसने ली, उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा है