चुनाव से पहले नेताओं की जुबान फिसलना और ऊल-जलूल बयान देना अब परंपरा सी बन गई है. बिहार चुनाव में भी नेताओं के बिगड़े बोल लगातार सामने आ रहे हैं. हालिया मामला आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव से जुड़ा हुआ है, जिन्होंने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी की तुलना जर्सी गाय से कर दी.
तेजस्वी की पत्नी की तुलना जर्सी गाय से कर दी, पूर्व RJD विधायक के बयान पर बवाल
चुनाव नजदीक आते ही बिहार का सियासी पारा हाई है, लेकिन सियासी बयानबाजी में कई बार नेता शब्दों की गरिमा भूल जाते हैं और विवादित बयान दे देते हैं. आरजेडी के पूर्व विधायक ने भी कुछ ऐसा ही किया, जिन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है.


सोशल मीडिया पर उनका एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि तेजस्वी यादव, यादव समाज से वोट मांगते हैं, लेकिन अपनी पत्नी के लिए उसी समाज की लड़की को योग्य नहीं समझा. शायद वह जर्सी नस्ल की गाय ढूंढ रहे थे. हालांकि समाचार एजेंसी पीटीआई ने वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है, लेकिन राजद के कार्यकर्ताओं ने राजबल्लभ के बयान पर बवाल काट दिया.
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शनपूर्व एमएलए के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राजद के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह बयान सीधे तौर पर महिलाओं का अपमान है और राजश्री यादव (तेजस्वी यादव की पत्नी) जैसी सादगीपूर्ण महिला को बेवजह राजनीति में घसीटा गया है.
बता दें कि राजबल्लभ यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. हाल ही में पॉक्सो के एक मामले में उन्हें पटना हाईकोर्ट से बरी किया गया था, जिसके बाद वह जेल से बाहर आए थे. पिछले लोकसभा चुनाव में राजद ने उनके भाई बिनोद यादव को टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद से पार्टी के साथ उनकी तल्खियां बढ़ गई थीं.
यह भी पढ़ें- 'नेता को पकड़ा और बोले इन्हें जिता दीजिए... ' NDA के कार्यक्रम में नीतीश की बात सुन नेता हैरान
भाजपा से नजदीकियों की अटकलेंराजबल्लभ की पत्नी विभा देवी वर्तमान में नवादा से राजद की विधायक हैं, लेकिन हाल ही में गया में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में वह दिखाई दी थीं, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजबल्लभ यादव की नजदीकी भाजपा से बढ़ रही है.
वीडियो: पीएम मोदी का राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला, मां का जिक्र कर बिहार के लोगों से क्या कहा?