पर बात आज के ट्रेंड की. पता नहीं कौन बदमाश है. जिसने करोड़ पर रबर फेर दी. वर्ना होना तो 100 करोड़ चाहिए था. ये एक रकम है. जो सौभाग्यकांक्षिणी पूनम को चाहिए. एक वेबसाइट से. एक खबर के चलते. खबर ये थी कि पूनम पांडे मम्मी बनने वाली थीं. मगर फिर वह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल गईं. और कर दी भ्रूण हत्या. भ्रूण हत्या पाप है. नदी किनारे शॉप है. शॉप में मिलती मैगी. बाबा जी की है जी. बताइए ये कोई तुकबंदी की जगह है. जो बताने आए थे, उसे पूरा करिए.

Source: Twitter
हां, तो ये भी बताया गया कि पूनम इस काम के लिए अकेली गईं. अगले पैरा से समझ आया कि ये ब्यौरा क्यों दिया गया. कानाफूसी की गई कि बताओ, ऐसे टाइम भी इनका बॉयफ्रेंड साक्षी खन्ना साथ नहीं था. साक्षी सुपुत्र हैं विनोद खन्ना के. विनोद वही सिनेमा वाले. वैसे सांसद भी हैं बीजेपी के. पर शत्रुघ्न की तरह बयान नहीं दे रहे, इसलिए खबर नहीं बनाते. और दबंग 3 आने में अभी टाइम है.
खैर, 19 जनवरी की सुबह खबर आई. पूनम दिन भर गूगल समेत हर वेब मीडियम में टॉप पर रहीं. क्यों. क्या पहली बार किसी औरत का हमल ठहरा या गिरा होगा. नहीं. बात ये है कि अपने यहां कुंवारी मां मतलब बदचलन औरत होता है. 2016 में भी. सो मोहल्लों में लोगों को रस मिल गया. और बताओ का कीर्तन चलने लगा. इसलिए ज्यादा खोजी गईं. दिन भर हेडलाइंस बदली गईं. पूनम पांडे की हॉट (हमारे पास तस्वीरों का तापमान मापने का कोई जरिया नहीं, इसलिए हॉट तस्वीरें भी नहीं) तस्वीरों की गैलरी लगाई गई. पुराने किस्से बताए गए. और शाम को पांडे जी के बोल फूटे. बोलीं. नो नो नो, ये सब झूठ है.
और अब झूठ बोलने पर कौवा नहीं काटता. कोर्ट का नोटिस काटता है. न मानो तो केजरीवाल से पूछ लो. पर ऊ तो पॉलिटिक्स है. यहां सवाल कैरेक्टर पर क्वेश्चन करने का है. जो कि पूनम के मुताबिक उस वेबसाइट ने किया है. और इसलिए अब उन्हें चाहिए हर्जाना. पूरे 100 करोड़. क्योंकि पूनम को गहरा दुख पहुंचा है. जिसकी भरपाई के लिए यह राशि है. व्हाट्स योर राशि. मीन. मछली वाला नहीं. पत्रकारों वाली बदमाशी वाला. सो सोचा कि और देखें जरा. पूनम ने क्या कहा.
पूनम कह रही हैं कि बताइए जरा. ये कोई जर्नलिज्म है. जिस लड़की ने रिपोर्ट लिखी, उससे मैंने पूछा. बहन कहां से सुराग निकाला. बोलीं. सुना है कहीं. प्रूफ है नहीं. पर अपने पास प्रूफ है. पूनम के नोटिस का. जो उन्होंने खुद ट्विटर वॉल पर साट दिया. ये देखिए.
https://twitter.com/iPoonampandey/status/689660191483269121
ओह. एक बात और. नजर नजर का फेर है शायद. 100 करोड़ रुपये इसलिए ट्रेंड कर रहा था क्योंकि बैंक सॉफ्ट हो गया. जापानी बैंक सॉफ्ट बैंक ने इंडियन कंपनी हाउसिंग डॉट कॉम में इत्ते का निवेश किया. ये वही कॉम है, जिसके कौम कमांडर राहुल यादव थे. फेसबुक पर इस्तीफा देते लेते थे. आजकल सबकुछ फेसबुक पर ही हो जाता है. है न. जस्ट चेकिंग. अऊ क्या. चेक इन.