The Lallantop

क्या आप बता सकते हैं कि इस हाथ में क्या गड़बड़ है?

500 इंसानों में से 1 के हाथ में ऐसी गड़बड़ होती है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
ये हाथ कुछ अलग हैं. एकबारगी देखने पर अगर समझ न आया हो तो उंगलियों की गिनती करिए. इन हथेलियों में छः छः उंगलियां हैं. इसको पॉलीडैक्टली कहते हैं. इस फोटो को फिगर 1 नाम की ऐप-वेबसाइट ने पोस्ट किया है. फिगर 1 एक मेडिकल साइट है जिस पर दुनिया भर के साइंटिस्ट और डॉक्टर अपने अनुभव साझा करते हैं.
बिहार में कृष्ण चौधरी अपने 24 लोगों वाले परिवार के साथ रहते हैं. आस-पास वाले लोग उनके पूरे परिवार को 'छंगा' बोलते हैं. छंगा मतलब 6 अंगुलियों वाला. कृष्ण के घर में सारे 25 लोगों की हाथ-पैर दोनों में एक-एक उंगलियां ज्यादा हैं. मतलब दोनों हाथों में बारह उंगलियां और दोनों पैरों में 12 उंगलियां. कृष्ण को अपनी बच्चियों की शादी कराने में दिक्कतें हो रही हैं. क्योंकि जो भी शादी का रिश्ता आ रहा है वो उस छठी उंगली को अशुभ मानकर रिश्ता तोड़कर चला जाता है.
कृष्ण चौधरी के परिवार के बच्चों के हाथ, फोटो: एशिया प्रेस
कृष्ण चौधरी के परिवार के बच्चों के हाथ, फोटो: एशिया प्रेस

वहीं कुरुबा ट्राइब की हीरा से लोग आशीर्वाद लेने आते हैं क्योंकि उसके पैरों में पांच से ज्यादा उंगलियां हैं. कुरुबा के आस-पड़ोस लोग इस बात को बहुत शुभ मानते हैं.
लेकिन हाथ या पैर में एक्स्ट्रा उंगली का होना न शुभ होता है न ही अशुभ. ये डिस्ऑर्डर होता है. पॉलीडैक्टली डिस्ऑर्डर.
ये डिस्ऑर्डर 500 में से एक इंसान में होता है और आमतौर पर अफ्रीकन लोगों में यह ज्यादा देखा गया है. ऋतिक रोशन की छठी उंगली भी एक तरह का पॉलीडैक्टली डिस्ऑर्डर है. मशहूर एंकर ओपरा विंफ्रे के भी पैरों में ज्यादा उंगलियां हैं.
ऋतिक रोशन को सुपरन्यूमरी पॉलीडैक्टली डिस्ऑर्डर है जिसकी वजह से उनके बांए हाथ में 6 उंगलियां हैं.
ऋतिक रोशन को सुपरन्यूमरी पॉलीडैक्टली डिस्ऑर्डर है जिसकी वजह से उनके दाएं हाथ में 6 उंगलियां हैं.

नीचे तस्वीरों में दिख रहेअक्षत सक्सेना की पॉलीडैक्टली की वजह से हाथ-पैर मिलाकर कुल 34 उंगलियां हैं. उत्तर प्रदेश में रहने वाले इस बच्चे की उम्र एक साल थी जब ये फोटो क्लिक की गई. खास बात यह किअक्षत के हाथों में 14 और पैरों में 20 उंगलियां हैं. जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अक्षत जब पैदा हुआ था उसकी हाथों में अंगूठे नहीं थे. डॉक्टर ने उसकी उंगलियों से अंगूठे बनाने की बात कही थी. अक्षत से पहले सबसे ज्यादा उंगलियां होने का रिकॉर्ड चीन के एक लड़के के नाम था.
अक्षत सक्सेना
अक्षत सक्सेना

क्यों उग आती हैं एक्स्ट्रा उंगलियां
किसी इंसान के जीन में डीएनए के कम या ज्यादा होना पॉलीडैक्टली डिसऑर्डर की वजह बनता है. इस जेनेटिक कंडीशन को ग्रेग (Greig) कहा जाता है. इस डिस्ऑर्डर से हाथ या पैर की उंगलियों की बनावट बिगड़ जाती है. अतिरिक्त उंगलियां उग आती हैं. ये डिसऑर्डर पीढ़ी दर पीढ़ी भी चला आता है. अगर किसी के माता-पिता या करीबी रिश्तेदार को ये डिसऑर्डर है तो उनके बच्चों में इसके हो जाने की संभावना पचास फीसदी बढ़ जाती है.
कोई जरूरी नहीं है कि हर केस में पूरी उंगली ही निकलें. ये भी हो सकता है कि स्किन पर हलका सा उभार हो. इसको सर्जरी कराकर आसानी से निकाला जा सकता है. इससे केवल एक मार्क ही बचा रह जाता है.
ओपरा विंफ्रे के पैरों में हैं 6 उंगलियां
ओपरा विंफ्रे के पैरों में हैं 6 उंगलियां

जानवरों में पॉलीडैक्टली
बिल्लियों के अगले पंजे में आमतौर पर पांच और पिछले पंजे में चार उंगलियां होती हैं. लेकिन बहुत सारी बिल्लियां पॉलीडैक्टल होती हैं. मुर्गों की भी कई ब्रीड्स में सामान्य से ज्यादा उंगलियां पाई गईं. कुत्तों और चूहों में ये डिस्ऑर्डर पाया जाता है.


ये भी पढ़ें:

इस वजह से औरतों की मूंछें निकल आती हैं!

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फोन पर फोटो खींचने से पहले देख लें कहीं आपको ये बीमारी तो नहीं है

हर दूसरी औरत को होने वाली इस बीमारी की वजह सेक्स नहीं, ये बैक्टीरिया है

Advertisement
Advertisement