'मां भारती ने अपना लाल खो दिया'
रोहित वेमुला सुसाइड पर पहली बार बोले PM. मिनिस्ट्री ने जांच के लिए बनाया ज्युडिशियल कमिशन.
Advertisement

फोटो - thelallantop
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रोहित वेमुला सुसाइड केस पर चुप्पी तोड़ी. लखनऊ में अंबेडकर यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए वह भावुक हो गए. काफी देर चुप रहने के बाद उन्होंने कहा, 'मां भारती ने रोहित को खो दिया. रोहित के परिवार पर क्या बीती, समझा जा सकता है.' https://twitter.com/ANI_news/status/690483459349831681 पीएम ने कहा कि रोहित के रूप में भारत माता ने अपना एक लाल खोया है. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की प्रगति के लिए हर स्तर पर कदम उठा रही है. उन्होंने युवाओं से बदलाव के लिए संघर्ष करने की अपील की. उधर रोहित वेमुला सुसाइड केस में एचआरडी मिनिस्ट्री ने ज्युडिशियल कमिशन बनाया है जो जांच करके तीन महीने में रिपोर्ट सौंपेगा. एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने रोहित की मां से बात की और उनसे कहा कि सरकार उनके साथ है. उन्होंने कहा कि ज्युडिशियल कमिशन की रिपोर्ट के आधार पर मामले में पूरा न्याय किया जाएगा. https://twitter.com/ANI_news/status/690481989921669124 इससे पहले मोदी की सभा में हंगामा हुआ. सभा में कुछ छात्र 'मोदी गो बैक' का नारा लगाने लगे. छात्रों का विरोध हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित की खुदकुशी को लेकर था. लेकिन फौरन ही सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और नारेबाजी कर रहे छात्रों को हॉल से बाहर कर दिया. https://twitter.com/ANI_news/status/690426033087070208 इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नई ट्रेन महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन वाराणसी से दिल्ली के लिए चलाई गई है. प्रधानमंत्री ने दिव्यांगों को इलेक्ट्रॉनिक हियरिंग एड भी बांटे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement