The Lallantop

प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क की फोन पर क्या बात हुई? पिछली बैठक का भी जिक्र आया

इसी साल अमेरिकी दौरे के दौरान, वाशिंगटन में PM Modi और Elon Musk की मुलाकात हुई थी. इसके बाद खबर आई थी कि मस्क अपनी कंपनियों को भारतीय बाजार में उतारना चाहते हैं.

Advertisement
post-main-image
पीएम मोदी ने एलन मस्क से बात की है. (फाइल फोटो: नरेंद्र मोदी/सोशल मीडिया)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिका के टेक कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) से फोन पर बात की है. दोनों के बीच टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में भारत-अमेरिका की साझेदारी को लेकर बातचीत हुई. इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन में दोनों की मुलाकात हुई थी. तब मस्क की कंपनी टेस्ला और स्टारलिंक के भारत में निवेश को लेकर चर्चा हुई.

Advertisement

18 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

एलन मस्क से बात हुई. कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन विषयों पर भी बात हुई जिन पर इस साल की शुरुआत में चर्चा हुई थी, जब वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक हुई थी. हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की. भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
भारत में फैक्ट्री लगाएंगे मस्क?

13 फरवरी, 2025 को अमेरिकी दौरे के दौरान, वाशिंगटन में पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात हुई थी. इसके बाद खबर आई थी कि मस्क अपनी कंपनियों को भारतीय बाजार में उतारना चाहते हैं. टेस्ला देश में फैक्ट्री लगाने के लिए भारतीय अधिकारियों से बातचीत कर रही है. 

इसी साल मार्च में, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने भी एक घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए जीओ और Space X के बीच समझौता हुआ. सुनील भारती मित्तल की कंपनी भारती एयरटेल ने भी स्पेस एक्स के साथ इसी तरह का समझौता किया है.

ये भी पढ़ें: "एयरटेल-जियो की स्टारलिंक डील PM मोदी ने कराई", कांग्रेस ने आरोप की वजह क्या बताई?

Advertisement
अमेरिका चीन में 'टैरिफ वॉर'

पीएम मोदी और मस्क के बीच ऐसे वक्त में बातचीत हुई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ की पेशकश की है. फिलहाल ट्रंप ने इस पर रोक लगा दी है. वहीं, दूसरी ओर अमेरिका और चीन के बीच ‘टैरिफ वॉर’ की स्थिति बन गई है. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर भारी टैरिफ लगाया है. अमेरिका ने चीन पर 245 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. वहीं चीन ने अमेरिका पर 125 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है.

वीडियो: X के बार-बार डाउन होने पर एलन मस्क क्या बता गए?

Advertisement