The Lallantop

संयुक्त राष्ट्र में बोले पीएम मोदी हम युद्ध नहीं बुद्ध देने वाले देश

पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही आतंकवाद पर हमला बोला

post-main-image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा को संबोधित किया. दूसरी बार सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी का संयुक्त राष्ट्र में यह पहला भाषण था. पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के मंच पर हिंदी में बोले. यूएन की 74वीं आमसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव हुआ. सबसे बड़े लोकतंत्र के लोगों ने सबसे ज्यादा वोट देकर मुझे और मेरी सरकार को पहले से ज्यादा बड़ा जनादेश दिया. स्वच्छता का जनादेश भारत में शुरू हुआ है. सिर्फ 5 वर्ष में 10 करोड़ से ज्यादा शौचायल तैयार कर एक विकासशील देश ने अपने लोगों को दिया. यह पूरी दुनिया को एक प्रेरक संदेश देने जैसा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम चला रहा है. 50 करोड़ परिवारों को इलाज के पांच लाख तक की मदद दी जा रही है. पीएम ने कहा कि अगले 5 सालों में दूरदराज के गांवों को जोड़ने के लिए सवा लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़कें बनाने जा रहे हैं. 2022 तक हम गरीबों के लिए दो करोड़ और घरों का निर्माण करने जा रहे हैं. दुनिया ने टीबी से मुक्ति के लिए 2030 का समय रखा है, लेकिन हम 2025 तक भारत को इससे मुक्त करने के लिए काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सवाल यह है कि आखिर नए भारत में तेजी से बदलाव कैसे आ रहे हैं. भारत हजारों साल पुरानी एक संस्कृति है, जिसकी अपनी जीवंत परंपराएं हैं. हमारे संस्कार, हमारी संस्कृति जीव में शिव में देखती है. इसलिए हमारा प्राण तत्व है, जनभागीदारी से जनकल्याण. यही नहीं हम जन कल्याण से जग कल्याण तक की बात करते हैं. पीएम ने कहा कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं तो इस वक्त हम अपने देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने का बड़ा अभियान चला रहे हैं.अगले 5 साल में हम जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही 15 करोड़ घरों को पानी की सप्लाई से जोड़ने वाले हैं. पीएम मोदी ने अपने भाषण में आतंकवाद का जिक्र किया. पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही आतंकवाद पर तीखा हमला बोला. कहा कि हमने दुनिया को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिए हैं. पीएम ने कहा, 'हमारी आवाज में आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता और आक्रोश दोनों हैं. आतंकवाद मानवता और दुनिया के लिए चुनौती हैं. इस मुद्दे पर बंटी हुई दुनिया उन सिद्धांतों को चोट पहुंचाती है, जिनके आधार पर यूएन का गठन हुआ है.' पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया का एकजुट होना जरूरी है. बिखरी हुई दुनिया किसी के भी हित में नहीं है. हमारे पास अपनी सीमाओं में सिमटने का विकल्प नहीं है. दुनिया आतंकवाद पर बंटी हुई दिखती है तो यह फिर संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों से अन्याय होगा. पीएम मोदी ने कहा, आज से तीन हजार वर्ष पूर्व हमारे एक तमिल कवि ने कहा था कि हम सभी जगहों के लिए अपनेपन का भाव रखते हैं और सभी लोग हमारे अपने हैं. भारत ने विश्व बंधुत्व के उस महान परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया है. पीएम ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए कहा, 'सवा सौ साल स्वामी विवेकानंद ने विश्व धर्म संसद से दुनिया को एक संदेश दिया था. यह संदेश था, सद्भाव और शांति. भारत की ओर से आज भी दुनिया के लिए यही संदेश है. गांधी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पूरा विश्व इस साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. सत्य और अहिंसा का उनका संदेश विश्व की शांति और प्रगति के लिए आज भी महत्वपूर्ण है.
शाहजहांपुर के रेप आरोपी स्वामी चिनमयानंद योगी आदित्यनाथ के करीबी हैं