The Lallantop

ऑपरेशन थिएटर लैस होगा पीएम मोदी का नया उड़नखटोला

इत्ते बड़े देश के पीएम हैं तो खतरा रहिता है. इसलिए उनकी सवारी बदलने का प्लान है. जानो उसकी खासियतें.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
अभी पीएम कौन से प्लेन में उड़ते हैं? एयर इंडिया के बोइंग 747 जंबो जेट में. और ओबामा उड़ते हैं एयर फोर्स वन में. लेकिन अमेरिका और इंडिया पक्के वाले दोस्त बन रहे हैं मोदीराज में. तो दोस्ती बराबरी वाली हो तो सही रहता है. दूसरी बात हमारे पीएम टेररिज्म के खिलाफ भी हैं. तो खतरा भी है. इसलिए अब इनकी सवारी भी एयरफोर्स वन प्लेन होगी. आती 25 जून को रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है. जिसमें इस प्लेन खरीद को मंजूरी मिल सकती है. रक्षा जानकार एयर कमांडर प्रशांत दीक्षित इस बारे में बड़ी खास जानकारी दिए हैं. इसमें कुछ सीक्रेट बातें ऐसी भी होंगी जो उन्होंने ने न बताई हों. क्योंकि सिक्योरिटी का मामला है भाई. लेकिन जितना पता लगा है उसके बारे में प्वाइंट दर प्वाइंट बता देते हैं. 1- किचन होगा बड़ा सा. 100 लोगों का खाना बनाने लायक. 2 हजार लोगों का खाना स्टोर हो जाएगा. 2- बातचीत और संचार के लेटेस्ट तकनीक से लैस. किसी से, कभी भी कनेक्ट हो सकेंगे पीएम. 3- ग्रेनेड और रॉकेट के हमले झेल सकता है. दुश्मन पर मिसाइल दाग सकता है. 4- दुश्मन के राडार को चकमा देकर निकल सकता है. 5- डॉक्टर 24 घंटे अवेलेबल. इमेरजेंसी के लिए ऑपरेशन थिएटर भी होगा. 6- टेलीफोन, रेडियो, कंप्यूटर कनेक्शन के अलावा ऑफिस की सारी मशीनरी होगी. 19 टीवी लगे होंगे. 7- एग्जीक्यूटिव ऑफिस और बेडरूम. जरूरत के हिसाब से मोडिफाई करने की सुविधा रहेगी.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement