The Lallantop

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहद निजी जानकारी लीक हो गई है

आज पता लगा प्रधानमंत्री भी उस दुःख को झेल रहे हैं जो हर भारतीय झेलता है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
तिरंगा यात्रा हो रही है. देशभर में लोग तिरंगा ले-लेकर निकल रहे हैं, और प्रधानमंत्री इस मौके के अपडेट्स ट्वीट किए जा रहे हैं. कुछ ट्वीट्स में उनने स्क्रीन शॉट भी चांप दिए. ह्मने उससे कुछ निष्कर्ष निकाले वो ये हैं.

कुत्ता इनके पीछे भी भागता है

मोदी जी के पास वोडाफोन का मोबाइल नंबर है. इस खबर के बाद अंबानी से उनके रिश्ते खराब होने वाले हैं. रिलायंस काहे यूज नहीं करते?  

4G वाला नेट पैक ख़तम है

मोदी जी 3G पर नेट चला रहे हैं. पक्का 4G ख़तम हो गया है. वर्ना ऐसा तो नहीं है कि डिजिटल इंडिया लाने वाला आदमी फोर जी न चलाए.   MODI 1

नरेंद्र मोदी की जान खतरे में हैं 

23% बैट्री है. मोबाइल पर नेट चला रहे हैं. मोबाइल चार्ज में लगा है. क्या हो जो फूट जाए बताओ? हमारी मौसी के गांव में एक आदमी ऐसे ही चार्ज कर रहा था. साथ में बात कर रहा था. मोबाइल फूट गया, छह फुट का गड्ढा बन गया.   MODI 2'

मोदी जी भी हमारी तरह गिरती बैट्री से परेशान हैं

11 बज के 51 मिनट पर 46% बैट्री थी. 12 बज के छह मिनट पर 23% हो गई. कितनी जल्दी बैट्री गिर रही है. इस देश का प्रधानमंत्री भी मोबाइल के डिस्चार्ज होने से परेशान है.     और एक बात और है. प्रधानमंत्री का फोन फ्लाईट मोड में नहीं है. ;)  

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement