मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर 14 सितंबर को एक चार्टर प्लेन रनवे पर फिसल गया. बताया जा रहा है कि तेज़ बारिश की वजह से ये दुर्घटना हुई. हादसे के वक्त प्लेन में कोई भी VIP मौजूद नहीं था. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें प्लेन पहले गिरते फिर फिसलते हुए दिख रहा है. घटना की वजह पता लगाई जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. हालांकि, प्लेन में सवार आठ लोग मामूली या गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करता विमान धड़ाम से गिर दो टुकड़े हुआ, वीडियो में कैद हुआ हादसा
मुंबई एयरपोर्ट के रनवे-27 पर हुआ हादसा. हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित. भारी बारिश के कारण चार्टर्ड विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे से फिसल गया था.
.webp?width=360)
आजतक से जुड़े सौरभ वक्तानिया, नागार्जुन और पॉलोमी साहा की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे-27 पर उतरते समय चार्टर विमान VT-DBL बंद हो गया. ये घटना सांताक्रूज़ स्थित डोमेस्टिक एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 के पास हुई. प्लेन में 6 यात्री और 2 क्रू के सदस्य सवार थे. भारी बारिश के कारण विजिबिलिटी 700 मीटर थी. जानकारी के मुताबिक इसी वजह से ये घटना हुई.
घटना 14 सितंबर की शाम लगभग 5:45 बजे की है. इसके सीसीटीवी फुटेज में रनवे पर एक दूसरा विमान धीरे-धीरे आगे बढ़ता दिख रहा है. ठीक उसी वक्त एक प्राइवेट प्लेन धड़ाम से लैंड करता है और फिसलता हुआ आगे बढ़ता जाता है. VT-DBL उसके बहुत करीब से गुजरते हुए रनवे पर टकरा जाता है. जमीन से टकराने के चलते विमान का आगे का हिस्सा पीछे से अलग हो गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ये फ्लाइट विशाखापट्टनम से मुंबई आ रही थी.
ये भी पढ़ें - संजय के प्लेन क्रैश से पहले इंदिरा किस मंदिर नहीं गईं और पुजारी भड़क गया?
पॉलोमी और दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे से मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. बताया गया कि ये प्राइमरी रनवे नहीं है. इस रनवे का प्रयोग सिर्फ चार्टर्ड विमान के लिए ही किया जाता है. एयरपोर्ट के यूनियन लीडर संतोष कदम ने भी एयरपोर्ट के यातायात के सामान्य होनी की बात की पुष्टि की है.
प्राइवेट चार्टर प्लेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे के बाद मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और 108 एम्बुलेंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं. रनवे को क्लियर करने का काम पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें - मुंबई में Air Hostess की लाश मिली, पुलिस ने 40 साल के क्लीनर को क्यों पकड़ा?
वीडियो: मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हिंदू लड़की के साथ घूम रहे मुस्लिम लड़के को पीटने वाले कौन?