The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mumbai air india air hostess murder cleaning staff arrested for murdering her in housing society

मुंबई में Air Hostess की लाश मिली, पुलिस ने 40 साल के क्लीनर को क्यों पकड़ा?

एयर होस्टेस अपनी बहन के साथ रहती थी. उस दिन अकेली थी. आरोपी क्लीनर की पत्नी भी उसी बिल्डिंग में हाउसकीपर.

Advertisement
mumai air hostess murder air india trainee
3 सितंबर की रात पुलिस को जानकारी मिली की एयर होस्टेस का शव उसके फ्लैट के बाथरूम में पड़ा है. (फ़ोटो/आजतक/unsplash.com)
pic
मनीषा शर्मा
4 सितंबर 2023 (Updated: 4 सितंबर 2023, 05:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई की पवई पुलिस ने एक एयर होस्टेस की हत्या के आरोप में 40 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी निजी हाउसकीपिंग फर्म में क्लीनर का काम करता है. 3 सितंबर की रात पुलिस को जानकारी मिली कि एयर होस्टेस का शव उसके फ्लैट के बाथरूम में पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना अंधेरी वेस्ट में मरोल के एनजी कॉम्प्लेक्स की है. यहां तीसरी मंजिल पर एयर इंडिया की ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे अपनी छोटी बहन के साथ रहती थीं. रूपल छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं. और वो अप्रैल में एयर इंडिया में ट्रेनिंग के लिए मुंबई आई थीं. उनकी छोटी बहन कुछ दिन पहले घर गई थी और घटना के वक्त रूपल अकेली थीं.

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान मुंबई पुलिस के जोन 10 के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने कहा, 

“हमने तकनीकी सबूतों और बिल्डिंग के लोगों से पूछताछ के आधार पर एक निजी हाउसकीपिंग फर्म में क्लीनर विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया है. हम हत्या और इसके पीछे के मकसद के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उससे आगे की पूछताछ कर रहे हैं. FIR दर्ज होने के 14 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को 3 सितंबर यानी रविवार की सुबह उसके गांव तुंगा से गिरफ़्तार किया गया है.”

पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि मामले की जांच के लिए आठ टीमें बनाई गई थीं और तकनीकी जांच और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी विक्रम अटवाल को पकड़ा गया है. आरोपी की पत्नी भी उसी बिल्डिंग में हाउसकीपर के रूप में काम करती है. उससे भी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में विधायक गोपाल कांडा बरी, कोर्ट ने क्या कहा?
 

वीडियो: 'गंदी बात' एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को, मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस वजह से किया अरेस्ट

Advertisement