The Lallantop

इरफान के अंतिम संस्कार की 8 तस्वीरें

परिवार के अलावा तिग्मांशु धूलिया से लेकर कपिल शर्मा और मीका सिंह भी पहुंचे थे.

post-main-image
इरफान खान के देहांत के बाद उनका शोकाकुल परिवार और अंतिम संस्कार को ले जाया जाता उनका पार्थिव शरीर.
29 अप्रैल को एक्टर इरफान खान का देहांत हो गया. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. 2018 में फिल्म 'ब्लैकमेल' की रिलीज़ के आसपास उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उन्हें एक रेयर बीमारी है. बीतते समय के साथ पता चला कि उस बीमारी की नाम न्यूरोएडोक्राइन ट्यूमर यानी एक किस्म का कैंसर. इलाज कराने के लिए लंदन गए. कई कीमोथेरेपी सेशन और सर्जरी के बाद वो 2019 में वापस इंडिया लौटे. अब काम पर लौटने का समय था. काम शुरू हुआ. फिर खत्म हुआ. फिल्म रिलीज़ की दहलीज़ पर खड़ी थी कि कोरोना ने दस्तक दे दिया. कुछ-एक दिनों तक थिएटर्स में चलने के बाद देखभर में लॉकडाउन हो गया. किसे पता था कि वो इरफान का जादू बड़े परदे पर आखिरी बार देख रहे हैं. अचानक 28 अप्रैल को खबर आती है कि इरफान को कोलन इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. हालत नाज़ुक हैं. अगले दिन वो शांत हो गए. अपनी मां की मौत के ठीक चौथे दिन. वर्सोवा कब्रिस्तान में कुछ चुनिंदा लोगों के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब वहां से इरफान के परिवार और दोस्त-साथियों की कुछ तस्वीरें आई हैं. यहां देखिए-

# अपने परिवार के सदस्यों को दिलासा देते इरफान के बेटे बाबिल (हुडी में) और अयान (हाफ टी-शर्ट में)-

Irrfan Funeral3

# अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान ले जाया जाता इरफान का पार्थिव शरीर-

# मौके पर मौजूद परिवार के अन्य करीबी सदस्य-

# इरफान के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया. तिग्मांशु और इरफान ने 'हासिल' और 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्मों पर साथ काम किया है.

# 2018 में आई इरफान की फिल्म 'ब्लैकमेल' के डायरेक्टर अभिनव देव-

# इरफान को आखिरी विदाई देने कॉमेडियन कपिल शर्मा भी पहुंचे थे-

#  इरफान के अंतिम संस्कार के दौरान सिंगर मीका सिंह ने भी अपनी मौज़ूदगी दर्ज करवाई-


वीडियो देखें: इरफ़ान का वो इंटरव्यू जिसमें पत्नी, बच्चे और उनके बचपन का प्यारा किस्सा मौजूद है