The Lallantop

साथ ट्रेनिंग, मेडल, फिल्म... अब गीता-बबीता का झगड़ा देख दुनिया हैरान है!

पहलवानों के मुद्दे पर फोगाट सिस्टर्स आमने-सामने!

Advertisement
post-main-image
धरना प्रदर्शन में साथ नहीं फोगाट सिस्टर्स (फोटो- आजतक)

WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हो रहे धरना प्रदर्शन पर फोगाट सिस्टर्स अलग-अलग पाले में है (Wrestling Protests). विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) शुरू से विरोध का हिस्सा रही हैं. बीच में गीता फोगाट ने भी समर्थन जताया था. वहीं बबीता ने प्रदर्शन को राजनीति का हिस्सा बताकर अलग कोना पकड़ लिया (Phogat Sisters) है. तीनों एक ही परिवार का हिस्सा हैं. साथ ट्रेनिंग की है. देश के लिए कई पदक भी जीते हैं, लेकिन WFI विवाद पर स्टैंड अलग-अलग है.

Advertisement

विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ और एशियाई, दोनों खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में एक से ज्यादा पदक जीतने वाली वो एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं. विनेश भारत के लिए अब तक पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और सात कांस्य पदक जीत चुकी हैं. वो मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.

गीता फोगाट एक फ्रीस्टाइल पहलवान हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में कुश्ती में भारत का पहला गोल्ड पदक जीता था. वो ओलंपिक समर गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी हैं. देश के लिए गीता ने चार गोल्ड, एक सिल्वर और तीन कांस्य पदक जीते हैं.

Advertisement

बबीता कुमारी फोगाट ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता था. वो भारत के लिए तीन गोल्ड, दो सिल्वर और दो कांस्य पदक जीती हैं. फिर 2019 में बबीता फोगट ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली. WFI विवाद पर बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा था,

“शून्य से उठकर शिखर तक पहुंचने वाले हम खिलाड़ी अपनी लड़ाई लड़ने में स्वयं सक्षम हैं. खिलाड़ियों के मंच को राजनीतिक रोटी सेंकने का मंच नहीं बनाना चाहिए. कुछ नेता खिलाड़ियों के मंच से अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. खिलाड़ियों को भी यह ध्यान रखना चाहिए. हम किसी एक के नहीं समूचे राष्ट्र के हैं.”

विनेश फोगाट ने एक ट्वीट में लिखा,

Advertisement

“अगर पीड़ित महिला पहलवालों के हक़ में नहीं खड़ी हो सकतीं तो बबीता बहन आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारे आंदोलन को कमज़ोर तो मत करो. सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़क के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने में. आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो."

बता दें, गीता और बबीता महावीर सिंह फोगाट की बेटी हैं. उनकी दो और बेटियां हैं. वहीं विनेश और प्रियंका फोगाट, महावीर सिंह के छोटे भाई की बेटियां हैं. उन्होंने सभी छह बहनों को एक साथ हरियाणा में भिवानी जिले के बलाली गांव में ट्रेन किया था.

वीडियो: बृजभूषण सिंह को लेकर बनी कमेटी पर विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने क्या शिकायत की?

Advertisement