The Lallantop

आज आधी रात से पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 85 पैसे सस्ता मिलेगा

नई कीमत शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू होंगी. तो पहले न पहुंच जाना पेट्रोल पंप.

Advertisement
post-main-image
img - thelallantop
नई कीमत शुक्रवार आधी रात के बाद से लागू होंगी. तो पहले न पहुंच जाना पेट्रोल पंप. दिल्ली एनसीआर के लिए मकर संक्रांति गिफ्ट समझ लो इसे. https://twitter.com/PTI_News/status/687979789467045888 पर एक्सक्यूज मीं भैयाँ, ज्यादा खुश न होइएगा. लगे हाथ सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर हर लीटर के हिसाब से 12 आना और 32 आना एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. पेट्रोल पर एक लीटर पर 75 पैसे और डीजल पर 2 रुपैय्ये एक्साइज ड्यूटी और लगेगी. https://twitter.com/PTI_News/status/688018294129979397?lang=en

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement