The Lallantop

रिकॉर्ड तोड़ने लगे पेट्रोल और डीजल के दाम, इसमें राहत की खबर भी जान लीजिए

मुंबई, कोलकाता में डीजल के रेट ऑल टाइम हाई, दिल्ली में पेट्रोल ने 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

Advertisement
post-main-image
ये सांकेतिक तस्वीर थोड़ी पुरानी है मगर है इसी साल 29 जून, 2020 की. लखनऊ में पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते हुए दामों के खिलाफ कांग्रेस वर्कर्स ने प्रदर्शन किया था. (PTI)
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीज़ल हर दिन महंगे होते जा रहे हैं. मुंबई, कोलकाता में डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं. दिल्ली में पेट्रोल के दामों ने 2 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और सबसे महंगा पेट्रोल होने का रिकॉर्ड तोड़ने से महज कुछ ही पैसे दूर है. बाकी जगहों पर भी तेल के दाम जेब में आग लगाने लगे हैं. वहीं, सरकार ने अगले कुछ दिनों में कीमतों में कमी आने की उम्मीद जताई है.
कुछ महीनों पहले सरकार ने तय किया था कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम हर दिन के हिसाब से बदला करेंगे. और तबसे रोज़ सुबह 6 बजे पेट्रोल पंप में रेट लिस्ट बदल जाती है. अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीज़ल के रेट अलग-अलग होते हैं. पिछले 5 दिनों से पेट्रोल और डीज़ल के रेट लगातार बढ़ रहे
7 दिसंबर, 2020 को दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत 20 पैसे बढ़कर 83.71 रुपये हो गई. ये पिछले दो साल में सबसे अधिक है. डीजल के दाम भी 26 पैसे बढ़कर 73.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. राजधानी में जब पेट्रोल अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर था, तो उसकी क़ीमत 84 रुपये प्रति लीटर थी. आशंका जताई जा रही है कि यहां पेट्रोल इस उच्चतम स्तर को भी अगले एक-दो दिन में ही तोड़ सकता है.
ये तस्वीर भी इसी साल 01 जुलाई, 2020 की है. तस्वीर में दिल्ली में AAP कार्यकर्ता पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते हुए दामों के चलते केंद्र के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. (PTI) ये तस्वीर इसी साल 1 जुलाई, 2020 की है, जब दिल्ली में AAP कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था. (PTI)


तेल की महंगाई का बाक़ी राज्यों और शहरों का भी यही हाल है. मुंबई में तो पेट्रोल 90 और डीज़ल 80 रूपये प्रति लीटर की क़ीमत से ऊपर बिक रहा है. कुछ बड़े शहरों में पेट्रोल और डीज़ल के दाम ये रहे:
शहर 7 दिसंबर को डीज़ल के प्राइस/लीटर (रूपये में) डीज़ल का उच्चतम मूल्य (तारीख़) 7 दिसंबर को पेट्रोल के रेट/लीटर (रूपये में) पेट्रोल का उच्चतम मूल्य (तारीख़)
दिल्ली 73.87 81.94 (30 जुलाई, 2020) 83.71 84.00 (4 अक्टूबर, 2018)
मुंबई 80.51 80.51 (7 दिसंबर, 2020) 90.34 91.34 (4 अक्टूबर, 2018)
कोलकाता 77.44 77.44 (7 दिसंबर, 2020) 85.19 85.80 (4 अक्टूबर, 2018)
चेन्नई 79.21 79.79 (4 अक्टूबर, 2018) 86.51 87.33 (4 अक्टूबर, 2018)
20 नवंबर, 2020 से 7 दिसंबर तक ऐसे 14 दिन रहे हैं, जिन दिनों में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. इस दौरान क़रीब ढाई रूपये की बढ़त देखी गई है.
20 नवंबर की बात ख़ासतौर पर इसलिए क्यूंकि 22 सितंबर 2020 के बाद पेट्रोल के दाम स्थिर हो गए थे. इसके बाद पहला उतार-चढ़ाव 20 नवंबर को ही देखा गया. डीज़ल के दामों में भी 2 अक्टूबर के बाद से कोई कमी या बढ़त नहीं हुई थी.
# क्यूं बढ़ रहे हैं तेल के दाम?
पूरे विश्व में ही कच्चे तेल के दामों में बढ़त देखी जा रही है. इसका कारण अमेरिका में चली अल्पक़ालीन राजनीतिक ऊहापोह की स्थिति भी है. कोविड और लॉकडाउन से ऊबर रहा अंतरराष्ट्रीय बाज़ार और ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी है. साथ ही भारत से जुड़े कुछ राष्ट्रीय कारक भी हैं, जैसे भारत में भी ट्रांसपोर्ट और कारख़ाने खुलने से तेल की खपत में धीरे-धीरे बढ़त हो रही है.
# सरकार को राहत की उम्मीद 
धर्मेंद्र प्रधान. भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हैं. 5-6 दिसंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पेट्रोल के रोज़ बढ़ते दामों के बारे में भी बात की. बोले-

धर्मेंद्र प्रधान धर्मेंद्र प्रधान

अमेरिका में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव और कुछ देशों में चल रही आंतरिक समस्याओं ने तेल की कीमतों में वृद्धि की है. जब कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ जाती है, तो यह भारत में भी बढ़ती है. दो दिन पहले ओपेक ने निर्णय लिया कि वो कच्चे तेल के उत्पादन में 5 लाख बैरल प्रतिदिन के हिसाब से वृद्धि करेगा. हमें इसका फायदा मिलने वाला है. हमारा मानना है कि कीमतें स्थिर होंगी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement