मध्य प्रदेश के छतरपुर का बागेश्वर धाम. वही बागेश्वर धाम जिसके पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री बीते दिनों काफी चर्चा में रहे. बागेश्वर धाम काफी प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. बागेश्वर धाम के भक्तों की भाषा में कहें, तो लोग अर्जी लगाने आते हैं. मंगलवार और शनिवार को दर्शन करने वालों की भारी भीड़ आती है. श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंचने की भी बात कही जाती है. लेकिन इसी बागेश्वर धाम में इस साल के पहले चार महीनों में कम से कम 21 लोग लापता हो गए.
ये 21 लोग बागेश्वर धाम गए फिर किसी को नहीं मिले, अब तक कितनों का पता चला?
बागेश्वर धाम से लोगों के गायब होने की वजह क्या है?

आजतक के लोकेश चौरसिया की रिपोर्ट के मुताबिक गुमशुदा हुए लोगों की जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है. पुलिस ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक 21 लोग लापता हुए. छतरपुर के बमीठा थाने में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट से ये डेटा सामने आया है.

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित सांघी ने मीडिया से बातचीत में कहा,
"अभी चूंकि काफी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. उसमें बहुत सारे लोग ऐसे रहते हैं, जो मानसिक रूप से बीमार रहते हैं या स्वस्थ नहीं रहते हैं, तो वे वहां पर घूमते रहते हैं. कई बार ऐसा हुआ है कि परिजन उनको वहां पर छोड़कर चले गए."
SP अमित सांघी ने बताया कि लापता हुए 21 लोगों में से 9 लोगों को पुलिस ने खोज लिया है. बाकी 12 की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें भी ढूंढ लिया जाएगा. गुमशुदा लोगों में दो नाबालिग लड़कियां भी हैं, जिनमें से एक लड़की को खोज लिया गया है.
जिन्हें पुलिस ने खोज निकाला1. गणेश दास जी महाराज, पिता- रघुनाथ दास, उम्र 92 साल, निवासी कदीयादा आश्रम थाना आनंद नगर, जिला विदिशा. 3 जनवरी 2023 को गुम हुए थे और 4 फरवरी 2023 को मिले.
2. कल्पना चौधरी, पति- संजय चौधरी, उम्र 40 साल, निवासी लक्ष्मण बिहारी मुजफ्फरनगर. 14 फरवरी 2023 को गुम हुईं और 26 फरवरी 2023 को मिलीं.
3. बरतू सिंह, पिता- सुंदर सिंह, उम्र 45 साल, निवासी रमपुरी थाना शाहपुरा, जिला डिंडोरी. 14 फरवरी 2030 को गुम हुए और 24 फरवरी 2023 को मिले.
4. रानी कटियार, पति- रामपाल कटियार, उम्र 32 साल, निवासी मुंगावली, जिला अशोकनगर. 24 फरवरी 2023 को गुम हुई और 28 फरवरी 2023 को मिली.
5. नारायण शर्मा, पिता- अति राम शर्मा, उम्र 25 साल, निवासी सरदारनगर, थाना शाहगंज, जिला सीहोर. 18 फरवरी 2023 को गुम हुए और 25 फरवरी 2023 को मिले.
6. ज्योति परिहार, पिता- जनक सिंह परिहार, उम्र 14 साल निवासी सुद्देश नगर थाना मुरार, जिला ग्वालियर. 15 फरवरी 2023 को गुम हुई और 21 फरवरी 2023 को मिली. इस मामले में पुलिस ने गुम हुई नाबालिग की मां रेनू परिहार की 20 फरवरी 2023 की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 363 धारा के तहत मामला दर्ज किया था, जिस पर आरोपी की तलाश अभी जारी है.
7. धनवाई सिलावट, पति- हाकम सिंह सिलावट, उम्र 40 साल, निवासी शिवनगर नीलबाग, भोपाल. 1 फरवरी 2023 को गुम हुईं और 24 फरवरी 2023 को मिलीं.
8. प्रमोद साहू, पिता- छबीले साहू, उम्र 45 साल, निवासी सिधौली, उत्तर प्रदेश. 22 फरवरी 2023 को गुम हुए और 27 फरवरी 2023 को मिले.
छतरपुर के थाना बमीठा से मिली जानकारी के मुताबिक लापता हुए ये सभी लोग इसी थाना क्षेत्र से मिले हैं.
वीडियो: साईं बाबा पर बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री क्या बोल दिया?