The Lallantop

अब सियालदह एक्सप्रेस में यात्री ने की फायरिंग, पुलिस को क्या-क्या पता चला?

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फायरिंग करते समय वो शख्स नशे की हालत में तो नहीं था. उसके ब्लड सैंपल्स जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में फायरिंग (सांकेतिक फोटो- आजतक)

ट्रेन में गोली चलाने का एक और मामला सामने आया है. झारखंड से दिल्ली जा रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में एक यात्री ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. खबर है कि आरोपी की कोच अटेंडेंट के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी पिस्तौल निकाली और ट्रेन के अंदर ही फायरिंग कर दी. घटना में किसी यात्री के घायल होने या जान जाने की खबर नहीं है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 12 अक्टूबर की है. आरोपी की पहचान 41 साल के हरविंदर सिंह के तौर पर हुई है. उसने धनबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के लिए सियालदह एक्सप्रेस पकड़ी. इसी बीच कोच अटेंडेंट के साथ बहस के बाद उसने ट्रेन में फायरिंग कर दी.

आरोपी को कोडरमा में उतारकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फायरिंग करते समय वो शख्स नशे की हालत में तो नहीं था. पुलिस ने बताया कि उसके ब्लड सैंपल्स जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

Advertisement

ट्रेन में सवार एक वकील ने इंडिया टुडे को बताया कि यात्री घटना के बाद काफी डर गए. उन्होंने पूरी ट्रेन की तलाशी करने की मांग की.

ये भी पढ़ें- UP: ट्रेन में महिला कॉन्स्टेबल से बर्बरता करने वाले का एनकाउंटर, बाकी 2 का क्या हुआ?

कुछ महीने पहले ही इस तरह की घटना जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में भी हुई थी. 31 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल के पूर्व कांस्टेबल चेतन सिंह चौधरी ने कथित तौर पर अपने वरिष्ठ टीकाराम मीना और ट्रेन में तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुबह-सुबह 5 बजे से 5:15 के बीच चलती ट्रेन में गोलीबारी हुई. ट्रेन तब वापी और बोरीवली रेलवे स्टेशन के बीच दौड़ रही थी. आरोपी चेतन सिंह ने पहले B5 कोच में अपने साथ ड्यूटी पर तैनात अपने सीनियर ASI टीकाराम पर गोली चलाई. फिर उसी कोच में एक यात्री पर भी गोली चला दी. इसके बाद आरोपी पेंट्रीकार से आगे बढ़ा और वहां तीसरे व्यक्ति पर गोली चलाई. फिर पेंट्रीकार के आगे S6 डब्बे में चौथे व्यक्ति को गोली मारी.

Advertisement

Advertisement