The Lallantop

परमबीर सिंह का पता चल गया, खुद बताया कहां है ठिकाना

अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जांच में जल्दी ही शामिल होंगे परमबीर सिंह.

Advertisement
post-main-image
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह. (तस्वीर- पीटीआई)
परमबीर सिंह. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर. कहां हैं? चंडीगढ़ में. इंडिया टुडे से बातचीत में परमबीर सिंह ने खुद इसकी पुष्टि की है. बीते कुछ समय से ये सवाल महाराष्ट्र के सियासी गलियारों से लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक में गूंज रहा था कि आखिर परमबीर सिंह हैं कहां. बीच में अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने देश छोड़ दिया है और रूस चले गए हैं. लेकिन बाद में बताया गया कि पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर देश में ही हैं और संभवतः चंडीगढ़ में ठहरे हुए हैं. इंडिया टुडे/आजतक से जुड़े साहिल जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक परमबीर सिंह ने खुद के चंडीगढ़ में होने की पुष्टि करते हुए ये भी कहा कि वो जल्दी ही मुंबई पुलिस की जांच में शामिल होंगे. बता दें कि मुंबई और ठाणे में परमबीर सिंह के खिलाफ 5 मामले दर्ज किए गए हैं.

अनिल देशमुख पर आरोप किस आधार पर?

इससे पहले परमबीर सिंह के वकील अभिनव चंद्रचूड़ का एक बयान बीते 24 घंटों से चर्चा में रहा. उन्होंने कहा कि परमबीर सिंह ने अफवाहों के आधार पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इस मामले की जांच के लिए गठित किए गए आयोग के सामने अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोप दूसरे अधिकारियों से मिली जानकारी पर आधारित थे, इसलिए अगर उन्होंने गवाह के रूप में बयान दिया भी, तो भी इसका कोई महत्व नहीं होगा. न्यायमूर्ति केयू चांदीवाल की अध्यक्षता वाले आयोग से वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि वरिष्ट आईपीएस अधिकारी के पास इस मामले में साझा करने के लिए कोई और सबूत नहीं है. उन्होंने आयोग को बताया,
हलफ़नामे में एक सप्ताह का समय लगेगा. इसमें पहले से कही गई बातों के अलावा और कुछ नहीं है. ये वही जानकारी है जो उन्हें (परमबीर सिंह) कुछ अधिकारियों ने दी थी.
इससे पहले परमबीर सिंह को कई समन जारी हो चुके हैं कि वे जांच आयोग के सामने पेश हों. मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है और शीर्ष अदालत परमबीर को गिरफ्तारी से सुरक्षा भी दे चुकी है. इसके बावजूद वो अब तक सामने नहीं आए हैं. मंगलवार 23 नवंबर को ये खबर भी चर्चा में रही कि परमबीर सिंह जांच आयोग के सामने पेश होना नहीं चाहते. लेकिन नई जानकारी के मुताबिक उन्होंने जल्दी ही पेश होने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement