The Lallantop

पंकज त्रिपाठी ने बताया, किस तरह उनकी पत्नी उनके हॉस्टल में छिपकर रहा करती थीं

शादी के बारे में और कई बातें बताईं,

Advertisement
post-main-image
पंकज त्रिपाठी ने एनएसडी पास करने से पहले ही शादी कर ली थी और उनकी पत्नी गुपचुप तरीके से उनके साथ होस्टल में रहती थीं.

पंकज त्रिपाठी. बॉलीवुड एक्टर हैं और आजकल लगभग हर फिल्म में छोटे बड़े रोल में नजर आते है. पंकज हाल ही में मनोज बाजपेयी के साथ एक चैट शो में पहुंचे थे. यहां उनके साथ कुमार विश्वास भी थे, जो अपनी किताब ‘फिर से मेरी याद’ को प्रमोट करने पहुंचे थे. शो में उन्होंने मनोज बाजपेयी की चप्पलों से जुड़ा एक किस्सा सुनाया और स्ट्रगल के दिनों की बातें बताई.

Advertisement

शो के होस्ट कपिल शर्मा इन सेलेब्स से जुड़ी अफवाहों के बारे में पूछ रहे थे. कि उनमें कितनी सच्चाई है. इसी दौरान कपिल ने पंकज से पूछा कि, क्या वह अपनी पत्नी के साथ बॉयज हॉस्टल में रहते थे? और क्या उनकी पत्नी हॉस्टल में मूछें लगाकर रहती थीं?


शो में मनोज बाजपेयी और कुमार विश्वास के साथ पंकज त्रिपाठी.
शो में मनोज बाजपेयी और कुमार विश्वास के साथ पंकज त्रिपाठी.

इसके जवाब में पंकज ने हंसते हुए कहा,

Advertisement

'हां, हम हॉस्टल में साथ रहते थे, लेकिन मेरी पत्नी मृदुला कभी मूछें नहीं लगाईं. दरअसल बॉयज हॉस्टल में लड़कियों का आना और रहना मना था. लेकिन मैंने एनएसडी पास करने से पहले ही शादी कर ली थी. और मेरी पत्नी गुपचुप तरीके से मेरे साथ रहती थीं. आमतौर पर लड़के हॉस्टल में काफी आरामतलब होते हैं. और बेहद कम कपड़े पहनते हैं. लेकिन मेरी पत्नी के साथ होने की वजह से वे काफी सभ्य तरीके से रहते थे. उनका व्यवहार भी अच्छा हो गया. हालांकि कुछ समय बाद ये बात वॉर्डन को पता चल गई थी. और उसने मुझसे पूछा कि मैं कब किराए का रूम लेकर शिफ्ट हो रहा हूं.'

पंकज ने मृदुला से 2004 में शादी की थी. एक अन्य इंटरव्यू में पंकज ने कहा था वह मृदुला के साथ 1993 से 2004 तक रिलेशनशिप में थे. एनएसडी में एक लैंडलाइन फोन था. जिससे वह वह मृदुला के घर के लैंड लाइन पर कॉल करते थे. कोई और फोन न रिसीव कर ले, इसलिए उन्होंने कॉल करने की शिफ्ट भी बना ली थी.




देखें वीडियो- मेड इन चाइना के ट्रेलर लॉन्च पर राजकुमार राव ने बताई एक बेहद पर्सनल बात

Advertisement
Advertisement