The Lallantop

कबीर खान ने बताया, सलमान खान के साथ कब बनेगी 'बजरंगी भाईजान 2'

कबीर खान ने कहा कि वो सिर्फ बॉक्स ऑफिस के लिए ये फिल्म नहीं बनाना चाहते है. मगर वो जानते हैं कि बहुत सारे लोग 'बजरंगी भाईजान 2' देखने के लिए बेताब हैं.

Advertisement
post-main-image
कबीर खान और सलमान ने तीन फिल्मों पर साथ काम किया है.

Kabir Khan और Salman Khan ने तीन फिल्मों में साथ काम किया है. Ek Tha Tiger, Tubelight और Bajrangi Bhaijaan. कबीर एक्टर के तौर पर सलमान को काफी परखते हैं. इसलिए पिछले काफी समय से उनके दोबारा कोलैब की मांग बढ़ने लगी है. ज्यादातर लोग उन्हें Bajrangi Bhaijaan 2 पर साथ काम करते देखना चाहते हैं. अब खुद कबीर ने इस पर रिएक्ट किया है. उनका मानना है कि वो ‘बजरंगी भाईजान 2’ सिर्फ इसलिए नहीं बनाना चाहते क्योंकि लोग चाहते हैं. या वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी. वो ये फिल्म तभी बनाएंगे, जब उनके पास अच्छी स्क्रिप्ट होगी. 

Advertisement

17 जुलाई को 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज को 10 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में कबीर ने सलमान के साथ दोबारा काम करने पर भी बात की. पिंकविला से बात करते हुए कबीर ने कहा कि सलमान और वो कई आइडियाज़ पर चर्चा कर रहे हैं. मगर दोनों केवल इसलिए साथ नहीं आना चाहते क्योंकि इसकी डिमांड है. फिलहाल वो दोनों अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं. कबीर के मुताबिक,

"हम आजकल लगातार कई कहानियों पर चर्चा कर रहे हैं. अगर इनमें से कोई एक सही बैठ गई, तो हो सकता है वही मेरी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट हो."

Advertisement

'बजरंगी भाईजन 2' की मांग कर पर कबीर ने कहा,

"हमने डेफिनेटली 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर बात की है. आज के समय में जब ज्यादातर फिल्म फ्रैंचाइज़ अच्छा कर रही हैं, हम 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर बहुत सावधानी बरत रहे हैं. हम सिर्फ इसलिए इसका सीक्वल नहीं बनाना चाहते क्योंकि पहली फिल्म हिट थी. सलमान और मैं इस बात पर पूरी तरह सहमत हैं कि जब तक हमें उतनी ही ज़बरदस्त और दिलचस्प कहानी नहीं मिलती, तब तक हम इसका अगला पार्ट नहीं बनाएंगे."

कबीर ने कहा कि वो पहले पार्ट के नाम पर पैसा पीटने भर के लिए सीक्वल अनाउंस नहीं करना चाहते. उनके लिए ये फिल्म केवल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भर के लिए नहीं. इसलिए वो सब्र से काम ले रहे हैं. हड़बड़ाहट में वो इस फ्रैंचाइज़ की लेगेसी खराब नहीं करना चाहते. सलमान के साथ काम करने के बारे में कबीर ने बताया कि वो जल्द ही उनके साथ काम करेंगे.   

Advertisement

वीडियो: 'बजरंगी भाईजान 2' और 'Rowdy Rathore 2' की स्क्रिप्ट फाइनल

Advertisement