The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • All Nippon Airways accidentall...

8 लाख की फ्लाइट टिकट 24 हजार में बुक, गलती जान एयरलाइंस वालों ने बाल नोच लिए होंगे!

फ्लाइट टिकट पर टूट पड़े यात्री, तगड़ा फायदा उठाया मगर...

Advertisement
All nippon, Fight ticket, Flight
यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले (Unsplash/@FlyANA_official)
pic
रविराज भारद्वाज
20 अप्रैल 2023 (Updated: 20 अप्रैल 2023, 01:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिना सेल के लंबा चौड़ा डिस्काउंड मिल जाए तो क्या हो. मौज आ जाएगी ना. ऐसा ही कुछ हुआ है वियतनाम में. यहां 8 लाख का फ्लाइट का टिकट लोगों को सिर्फ 24 हजार में मिल गया. आसान भाषा में कहें तो एकदम लॉटरी ही निकल गई लोगों की. पर ये हुआ कैसे, वो और मजेदार है.

वैसे ये कांड हुआ है ऑल निप्पन एयरवेज़ (All Nippon Airways) के साथ. कांड इसलिए क्योंकि ये कोई ऑफर या डिस्काउंट नहीं था. एक तकनीकी गलती के कारण ऐसा हुआ. इससे लोगों की तो चांदी हो गई. मगर कंपनी को चूना लग गया. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसे कंपनी की तरफ से ‘करेंसी कन्वर्जन ब्लंडर’ बताया जा रहा है. 

अब फायदा तो कई लोगों को इस गलती से हो गया. मगर कुछ केस बड़े इंट्रेस्टिंग हैं. जकार्ता से टोक्यो और न्यूयॉर्क होते हुए कैरिबियन की यात्रा कर रहे एक इंसान ने राउंडट्रिप टिकट (दोनों तरफ का टिकट) सिर्फ 890 डॉलर (करीब 73,000 रुपये) में बुक कर ली. ये टिकट फर्स्ट क्लास कैटेगरी की थी. टिकट का असली दाम 20 गुना अधिक है. लगभग 16,300 डॉलर यानी 13 लाख, 39 हजार रुपये. इसी तरह एक और यात्री ने जकार्ता से सिंगापुर और टोक्यो होते हुए न्यूयॉर्क तक का राउंड ट्रिप टिकट महज 300 डॉलर (करीब 24,000 रुपये) में बुक कर लिया. जबकि इसका नॉर्मल प्राइस 10,000 डॉलर (तकरीबन 8.22 लाख रुपये) होता है. इससे आपको अंदाजा लग गया होगा कि कंपनी का कितना लंबा चूना लगा है.

ऑल निप्पॉन एयरवेज की साइट में गड़बड़ी

घटना के बाद अल निप्पॉन एयरलाइंस ने बताया कि कंपनी की वियतनाम वाली वेबसाइट पर ये गड़बड़ी हुई थी. और इसका खामियाजा कंपनी को टिकट के दामों में भुगतना पड़ा. हालांकि नुकसान कितना हुआ, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने इस बीच कहा कि कंपनी उन लोगों को यात्रा करने देगा, जिन्होंने भारी छूट के बाद टिकट खरीद लिया है. हालांकि कुछ ही देर बाद कंपनी के सुर बदल गए और एक और बयान में कहा गया कि इसका फैसला अभी लिया जाना बाकी है. हालांकि डिस्काउंट वाले टिकट तब तक मान्य होंगे, जब तक इसको लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता है.

बताते चलें कि इससे पहले साल 2019 में हॉन्ग कॉन्ग की कैथे पैसिफिक एयरलाइंस से भी इसी तरह की गलती हुई थी. इस दौरान यात्रियों ने वियतनाम से अमेरिका की प्रीमियम फ्लाइट टिकट महज 55 हजार रुपये में बुक कर ली थी. जबकि इसका नार्मल फेयर 16,000 डॉलर (लगभग 13 लाख 14 हजार) रुपये था.

वीडियो: तारीख: प्लेन क्रैश की वजह सुन सिर पीट लेंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement