The Lallantop

पाकिस्तान के मंत्री बोले मसूद अजहर हमारे यहां ही है लेकिन बहुत बीमार है

भारत इसी आतंकी पर कार्रवाई चाहता है.

post-main-image
शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन से इंटरव्यू में कबूला कि पाकिस्तान में ही है मसूद अज़हर
जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पता चल गया है. उम्मीद मुताबिक वो पाकिस्तान में ही है. पता बताने वाला कोई और नहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री हैं. पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू में माना कि आतंक का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में है.
मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया है
मसूद अजहर जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया है


पाकिस्तान ने हमेशा से हाफिज़ सईद और मसूद अजहर को आतंकी मानने से इनकार किया है. इस बार भी आतंकी तो नहीं माना लेकिन कुरैशी अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सवाल को टाल नहीं पाए. ना ही आतंकी ना होने का कुतर्क पेश किया  .लेकिन पाकिस्तानी हुक्मरान इतने सीधे नहीं हैं. यहां अजहर का बचाव करना नहीं भूले. ना जाने कहां से एक बहाना खोज लाए. बहाना वही जो बच्चा स्कूल मिस करने के बाद अगले रोज़ क्लास टीचर को देता है. बीमारी वाला. बकौल कुरैशी, मसूद अजहर बहुत बीमार है. बीमारी का आलम ये कि वो घर से निकल तक नहीं सकता.
पत्रकार ने मसूद अजहर पर कार्रवाई करने को लेकर सवाल पूछा. तो कुरैशी ने कुछ भी ठोस कदम उठाने का जिक्र नहीं किया. पत्रकार ने पलट कर दोबारा पूछा कि आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं करते? चाहे वो बीमार है चाहे नहीं. तो कुरैशी का कहना था कि अगर भारत ऐसे ठोस सबूत दे जो पाकिस्तानी कोर्ट में साबित हो सकें, तो पाकिस्तान जरूर कार्रवाई करेगा. हालांकि, भारत पहले ही डोज़ियर सौंप चुका है. सारे सबूत दे चुका है. उस डोज़ियर पर कुरैशी ने कुछ भी नहीं कहा. कुरैशी ने इंटरव्यू में फिर नए पाकिस्तान का नारा दोहराया. कहा ये नया पाकिस्तान है. हम पूरे इलाके में शांति चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि कोई भी हमारी ज़मीन का इस्तेमाल करे किसी के भी खिलाफ करे. मसूद के खिलाफ कार्रवाई करने की बात मज़बूती से कहने की बजाए कुरैशी ने इससे बचना बेहतर समझा.