The Lallantop

पैसे-पैसे को मोहताज पाकिस्तान, पर ये आदमी प्लेन से घरों पर नोट गिरा रहा, वीडियो वायरल

पहले एक प्लेन को किराए पर लिया. इसके बाद आसमान में उड़ते इस प्लेन से घर पर लाखों रुपए बरसाए गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब देखा जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
प्लेन से घर पर बरसाए गए लाखों रुपये (फोटो: 'X'- @amalqa_)

शादियों में सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इंसान क्या नहीं करता. कभी दूल्हा JCB पर बैठकर मंडप तक आता है. तो कभी दुल्हन की गाड़ी को चिप्स-कुरकुरे के पैकेट्स से सजाया जाता है. लाइम लाइट में आने के लिए इंसान ऐसी अजीबो-गरीब हरकतें करता ही रहता है. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. ऐसा ही कुछ अलग करने की होड़ में एक पिता ने अपने बेटे की शादी में पहले एक प्लेन को किराए पर लिया. इसके बाद आसमान में उड़ते इस प्लेन से दुल्हन के घर पर लाखों रुपए बरसाए गए. दिलचस्प बात ये है कि ये मामला भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं.

Advertisement
‘अब कर्ज चुकाएगा दूल्हा’

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शहर हैदराबाद का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा-

"दुल्हन के पिता की फरमाइश... दूल्हे के पिता ने अपने बेटे की शादी के लिए एक विमान किराए पर लिया और दुल्हन के घर पर लाखों रुपये खर्च किए.”

Advertisement

इसके आगे यूजर ने लिखा कि अब ऐसा लगता है कि दूल्हा अपनी बाकी की जिंदगी अपने पिता का कर्ज चुकाता रहेगा.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी के उत्सव के दौरान एक प्लेन दुल्हन के घर के ऊपर से उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जो लाखों नकद रुपये आसमान से गिरा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बाराती बनकर पहुंचा डॉगी, दूल्हे संग जमकर किया डांस, शादी के ये वायरल वीडियो हैरान कर देंगे

‘दुल्हन से ज्यादा पड़ोसी खुश’

इस वीडियो के कमेंट में लोगों ने जमकर मौज ली. वहीं कुछ लोगों ने इस हरकत के लिए जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा- 

"आसमान से पैसे फेंकने के बजाय, इस पैसे का इस्तेमाल गरीबों की मदद के लिए किया जा सकता था." 

वहीं एक ने मौज लेते हुए लिखा- 

“दूल्हे को भूल जाओ; दुल्हन के पड़ोसी इस समय सबसे खुश लोग होंगे.”

एक यूजर ने लिखा- ‘Children Bank Of Pakistan notes.’

हालांकि, अभी तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस जरूर छेड़ दी है.

वीडियो: शादी कर के ब्लैकमेल करने वाली लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई

Advertisement