The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Watch viral videos of weddings. Groom dancing with dog and uninvited guests

बाराती बनकर पहुंचा डॉगी, दूल्हे संग जमकर किया डांस, शादी के ये वायरल वीडियो हैरान कर देंगे

Wedding Season Viral Video: शादी- बारातों के वीडियोज से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. इन्हीं वीडियोज में कुछ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही कुछ वायरल वीडियोज के बारें में आज बात करेंगे. जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

Advertisement
Watch viral videos of weddings. Groom dancing with dog and uninvited guests
शादी के वायरल वीडियोज
pic
अर्पित कटियार
9 दिसंबर 2024 (Updated: 9 दिसंबर 2024, 11:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शादियों का सीजन चल रहा है. एक के बाद एक शादियां हो रही हैं. आपके पास भी दो-चार न्यौते तो आ ही गए होंगे. आंकड़ों की माने तो इस सीजन में लगभग 48 लाख शादियां होनी हैं. शादी- बारातों के इन्हीं वीडियोज से सोशल मीडिया पटा पड़ा है. काफी हद तक संभव है कि आपकी स्क्रीन पर दिखने वाली हर तीसरी-चौथी रील या स्टेटस शादी के किसी वीडियो का ही हो. इन्हीं वीडियोज में कुछ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो में कुछ को देखकर आप हैरान हो जाएंगे, कुछ को देखकर आप भावुक हो जाएंगे तो कुछ वीडियोज देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. ऐसे ही कुछ वायरल वीडियोज के बारे में आज बात करेंगे.

आ देखें जरा, किसमें कितना है दम…

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब छाया हुआ है. वीडियो में नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन एक खास रस्म अदा करते हुए दिखाई देते हैं. जिसमें दूध से भरे बर्तन से अंगूठी ढूंढ़कर निकालनी होती है. इस रस्म अदायगी के दौरान दोनों में कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. दूल्हा-दुल्हन के बीच ऐसा मुकाबला शायद ही आपने कभी देखा हो. अंगूठी ढूंढने के चक्कर में दोनों इस कदर जी-जान लगा देते हैं कि बर्तन का दूध भी बर्तन से बाहर फैलने लगता है. लोगों ने इस वीडियो के नीचे कमेंट में दूल्हे-दुल्हन की खूब जमकर मौज ली. एक यूजर ने लिखा- “ये देखकर तो मुझे शादी से डर लगने लगा है.” एक ने लिखा- “बेचारा दूल्हा राजा तो हार गया.”

बिन बुलाए बाराती

एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंच जाता है. शख्स का कॉन्फिडेंस इस कदर कि दूल्हे के बगल में ही बैठकर खाना खा रहा होता है. तभी घरवाले पूछ लेते हैं कि लड़की वालों की तरफ से हो या लड़के वालों की तरफ से? इससे वो हड़बड़ा जाता है. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग घरवालों पर गुस्सा होकर लिख रहे हैं कि एक थाली खा ली तो क्या हो गया. शादियों में खाना तो वैसे भी बर्बाद ही हो जाता है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि दूल्हे के घरवालों ने बिल्कुल सही किया.

दूल्हे का कुत्ता, घर का भी और घाट का भी

वहीं शादी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा अपनी शादी में अपने पालतू कुत्ते के साथ डांस करते हुए नजर आ रहा है. कुत्ते ने एक सुंदर सी पिंक कलर की ड्रेस पहनी हुई है. अपने पेट डॉग के प्रति दूल्हे का ये प्रेम देखकर लोग कमेंट बॉक्स में प्यार बरसाने लगे. लोग दूल्हे और उसकी फैमिली की तारीफ कर रहे है. कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा कि पालतू जानवर भी हमारी फैमिली का हिस्सा होते हैं. जो सुख और दुख दोनों में काम आते हैं.

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस शादी के सीजन में करीब 48 लाख शादियां होने की संभावना है. इन शादियों से लगभग 5.9 लाख करोड़ रुपये के बिजनेस की उम्मीद है. 

वीडियो: लखनऊ में शादी के दौरान गुंदागर्दी, बाहर से घुसे लड़कों ने बारातियों को पीटा

Advertisement