The Lallantop

वर्ल्ड कप में तो हरा नहीं पाए, इन 2 पलों में ही खुश हो रहे हैं पाकिस्तानी!

मियांदाद का लास्ट बॉल छक्का और सचिन का बोल्ड है पाकिस्तान में एवरग्रीन गोल्ड!

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
पाकिस्तान वाले आईपीएल, यानी पीएसएल की एक टीम है, इस्लामाबाद यूनाइटेड. उसने पाकिस्तान के इंडिपेंडेंस डे पर एक वीडियो डाला. पाकिस्तान में क्रिकेट की हिस्ट्री के सभी सुनहरे पलों को सेलिब्रेट करता हुआ. ये ऐसे उन पलों की मोंताज है, जिस पर पूरे पाकिस्तान को नाज़ है. मगर इन पलों में 2 पल इंडिया से भी जुड़े हैं. पहला है धुरंधर पाकिस्तानी बैट्समैन जावेद मियांदाद का चेतन शर्मा को मारा हुआ फेमस छक्का. दूसरा है रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर का सचिन को मारा बोल्ड. वीडियो लेजेंड्री फ़ास्ट बॉलर फज़ल महमूद से शुरू होता है. लाला अमरनाथ से डांट खा चुके अब्दुल हफ़ीज़ करदार भी हैं. हाल ही में गुज़रे हनीफ मोहम्मद भी हैं. पाकिस्तान की 1992 और 2009 की वर्ल्ड कप जीतों के मोमेंट्स, वक़ार यूनिस का अपनी बनाना स्विंग से डंडे तोड़ना भी इस वीडियो में शामिल हैं. आख़िरी सेकंड्स इस्लामाबाद की टीम ने पहली टाइटल जीत बघारने में निकाले हैं. https://twitter.com/IsbUnited/status/764790974946115584 2 मिनट के वीडियो में ये 2 पल घुसेड़ना लाज़मी ही था. कितने ही सालों से इंडिया को वर्ल्ड कप में हराने का ख़्वाब संजोये बैठे पाकिस्तान में कितने ही टीवी टूट चुके है. कितने ही पटाख़ों के डब्बों पर धूल चढ़ गई है. वैसे भी, कट्टर दुश्मन को खेल में ही सही, लेकिन हराने में जो मज़ा है वो और कहीं नहीं. लेकिन एक बात माननी पड़ेगी. मियांदाद का शॉट, लो फुल टॉस पर मारा गया करिश्माती शॉट है. जिस बॉल पर लिटल मास्टर बोल्ड हुए हैं, वो शोएब की इंडिया के ख़िलाफ़ फेंकी गयी पहली गेंद है.

ये स्टोरी लल्लनटॉप के साथ इन्टर्नशिप कर रहे प्रणय ने लिखी है.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement