The Lallantop

हिरासत में लिया गया आतंकी मौलाना मसूद अजहर

जियो न्यूज के हवाले से खबर. पठानकोट अटैक का मास्टरमाइंड है मौलाना मसूद अजहर.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
पठानकोट हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर को बुधवार को हिरासत में ले लिया गया है. उसका भाई भी पुलिस के शिकंजे में है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जिओ टीवी ने ये खबर दी है. इसके रिपोर्टर हामिद मीर के मुताबिक अभी ऑफीशयली इस बारे में बात नहीं की जा रही है. मगर खबर पक्की है. मीर के मुताबिक मसूद को पाकिस्तानी पुलिस ने प्रोटेक्टिव कस्टडी में लिया है. इस तरह की कस्टडी में अमूमन उसको लिया जाता है जिसकी जान को कोई खतरा हो. मीर के मुताबिक मौलाना के मामले में ऐसा नहीं है. इंडिया ने पाकिस्तान को पठानकोट टेरर अटैक पर जानकारी दी थी. उसी के बेस पर बुधवार को दिन भर रेड हुईं. 12 लोग गिरफ्तार हुए. अब मसूद को किसी अज्ञात जगह पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है. मसूद अजहर ने हाल में अफजल गुरु की किताब छापी थी, उस बारे में भी पूछताछ हो रही है कि अफजल तो जेल में थे. उनकी किताब कहां पहुंची. मीर के मुताबिक बुधवार रात तक रेड जारी रहेंगी. मौलाना मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद के बारे में जानिए 10 बातें:

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement