The Lallantop
Advertisement

'हम 30 साल से ये काम करते आ रहे... ', आतंकवादी पालने पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का कबूलनामा

Khawaja Asif ने माना कि उनका देश आंतक का पालन पोषण करता है. उनका यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद सामने आया. ख्वाजा आसिफ ने यह बात एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कही. और क्या-क्या बोले?

Advertisement
Pakistan’s Defence Minister Khawaja Asif Says They Had Been Supporting terrorists
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
25 अप्रैल 2025 (Updated: 25 अप्रैल 2025, 05:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री (Pak Defense Minister) ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने एक इंटरव्यू में माना कि उनका देश आंतक का पालन पोषण (Pak Support For Terror Outfits) करता है. उनका यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद सामने आया. ख्वाजा आसिफ ने यह बात एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कही. उन्होंने इसके पीछे का कारण अमेरिका और पश्चिमी देशों को बताया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से पाकिस्तान पर आतंकवादियों को समर्थन देने के आरोप के बारे में पूछा. इस पर ख्वाजा आसिफ ने कहा, 

हम तीन दशकों से अमेरिका और ब्रिटेन सहित वेस्ट के देशों के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं.

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने इस कृत्य को एक “गलती” बताया और कहा, 

यह एक गलती थी. पाकिस्तान को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा. अगर हम सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध और बाद में 9/11 के हमलों में शामिल नहीं होते तो आज पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेदाग होता.

आसिफ ने यहां तक दावा किया कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में सोवियत संघ से लड़ने के लिए आतंकवादियों को “प्रॉक्सी” के तौर पर यूज़ किया. 

पाकिस्तानी मंत्री ने भारत पर घाटी में संकट पैदा करने के लिए पहलगाम आतंकवादी हमला कराने का भी आरोप लगाया.

इस हमले की ज़िम्मेदारी लश्कर के प्रॉक्सी संगठन TRF ने ली है. लेकिन इंटरव्यू के दौरान आसिफ ने कहा, 

लश्कर एक पुराना नाम है. इसका कोई अस्तित्व नहीं है. मैंने TRF के बारे में कभी नहीं सुना. हमारी सरकार ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है. पाकिस्तान दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है.

इंटरव्यू के दौरान उनसे सर्जिकल स्ट्राइक जैसी जवाबी कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे युद्ध की चेतावनी करार दिया. आसिफ ने कहा,

“अगर कोई बड़ा हमला होता है तो ज़ाहिर है कि बड़ा युद्ध होगा. दो परमाणु शक्तियों के बीच लड़ाई हमेशा परेशान करने वाली होती है.”

बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का एलान किया था. 

वीडियो: पाकिस्तान ने दी भारत को गीदड़भभकी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले गृहमंत्री?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement