The Lallantop

क्वेटा में पोलियो सेंटर के बाहर ब्लास्ट, 14 लोगों की मौत

पोलियो अभियान चल रहा है पाकिस्तान में. आतंकी हमेशा इस कैंपेन का विरोध करते आए हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
पाकिस्तान के क्वेटा में बुधवार सुबह बम धमाका हुआ. धमाके में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हैं. धमाका क्वेटा के सेटेलाइट टाउन के पोलियो सेंटर के पास हुआ है. धमाके के बाद घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने धमाके के बाद इलाके को घेर लिया है. दरअसल बुधवार को पोलियो कैपेंन का क्वेटा में तीसरा दिन है. कुछ आतंकी संगठन पाकिस्तान में पोलियो कैंपेन का विरोध करते आए हैं. पोलियो अभियान से करीब 24 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का टारगेट रखा गया है. हालांकि अफगानिस्तानी रिफ्यूजियों के करीब 55 हजार बच्चों ने पोलियो की खुराक पीने से इंकार किया. ब्लास्ट के बाद पोलियो टीमों को मौके से हटा लिया गया है. याद रहे कि पोलियो वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की पोलियो से प्रभावित देशों की लिस्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान पहले और दूसरे नंबर पर आते हैं. https://twitter.com/DunyaNews/status/687135047711862784

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement