The Lallantop

कराची: 60 हिंदू कपल्स का एक साथ हुआ 'मंगलम भगवान विष्‍‍णु:'

पाकिस्तान में 120 लड़के और लड़कियां अपनी फैमिली के साथ मिले. और कर लिया ब्याह.

Advertisement
post-main-image
क्रेडिट: REUTERS
सामूहिक विवाह समझते हैं न. सरहद पार बीते संडे 60 हिंदू कपल्स ने ब्याह कर लिया है. कराची में 120 लड़के और लड़कियां अपनी फैमिली के साथ मिले.
क्रेडिट: REUTERS
क्रेडिट: REUTERS

और हो गया मंगलम भगवान विष्‍‍णु:, मंगलम्‌ गरुड़ध्‍वज: तो इंडिया वाली शादी तो आपने बहुत देख लीं. अब देखिए पाकिस्तान में हिंदुओं की शादी की तस्वीरें.
क्रेडिट: REUTERS
क्रेडिट: REUTERS

ये सामूहिक विवाह पाकिस्तान हिंदू काउंसिल ने ऑर्गेनाइज किया था. सेरेमनी के सर्वे सर्वा रमेश कुमार वंकवानी ने कहा, 'सामूहिक विवाह में सिंध, बदिन, संघार, तांदो जम मोहम्मद और कराची से लोग आए थे.'
क्रेडिट: REUTERS
क्रेडिट: REUTERS

नई नवेली दुल्हन लक्ष्मी की मम्मी ने बताया, 'हम शादी का खर्चा नहीं उठा सकते थे. यहां हमने ब्याह करवा दिया है. घर में एक छोटी सी पार्टी दे देंगे. यहां हमें उम्मीद से ज्यादा मिला है. हम अपनी बेटी को जो नहीं दे सकते थे. वो प्यार और अच्छे लोग हमें यहां मिले.'
क्रेडिट: REUTERS
क्रेडिट: REUTERS

द डॉन की खबर के मुताबिक, सामूहिक विवाह के ऑर्गेनाइजर ने कहा, 'सेरेमनी में उन लोगों का ब्याह हुआ है. जिनकी फैमिली पहले से इन्वॉल्व हैं. यहां ब्याह करने वालों में अरेंज मैरिज और लव मैरिज दोनों तरह के लोग शामिल हैं. हम किसी के पर्सनल मैटर में दखल दिए बिना यहां बस ब्याह करवा देते हैं सबकी इच्छा से.'
क्रेडिट: APP
क्रेडिट: APP

 
अब ब्याह हो गया है. हनीमून की बारी है. तो 'दी लल्लनटॉप' को पक्का बाराती या घराती समझिए. और जानिए पाकिस्तान की बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन....

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement