
क्रेडिट: REUTERS
और हो गया मंगलम भगवान विष्णु:, मंगलम् गरुड़ध्वज: तो इंडिया वाली शादी तो आपने बहुत देख लीं. अब देखिए पाकिस्तान में हिंदुओं की शादी की तस्वीरें.

क्रेडिट: REUTERS
ये सामूहिक विवाह पाकिस्तान हिंदू काउंसिल ने ऑर्गेनाइज किया था. सेरेमनी के सर्वे सर्वा रमेश कुमार वंकवानी ने कहा, 'सामूहिक विवाह में सिंध, बदिन, संघार, तांदो जम मोहम्मद और कराची से लोग आए थे.'

क्रेडिट: REUTERS
नई नवेली दुल्हन लक्ष्मी की मम्मी ने बताया, 'हम शादी का खर्चा नहीं उठा सकते थे. यहां हमने ब्याह करवा दिया है. घर में एक छोटी सी पार्टी दे देंगे. यहां हमें उम्मीद से ज्यादा मिला है. हम अपनी बेटी को जो नहीं दे सकते थे. वो प्यार और अच्छे लोग हमें यहां मिले.'

क्रेडिट: REUTERS
द डॉन की खबर के मुताबिक, सामूहिक विवाह के ऑर्गेनाइजर ने कहा, 'सेरेमनी में उन लोगों का ब्याह हुआ है. जिनकी फैमिली पहले से इन्वॉल्व हैं. यहां ब्याह करने वालों में अरेंज मैरिज और लव मैरिज दोनों तरह के लोग शामिल हैं. हम किसी के पर्सनल मैटर में दखल दिए बिना यहां बस ब्याह करवा देते हैं सबकी इच्छा से.'

क्रेडिट: APP
अब ब्याह हो गया है. हनीमून की बारी है. तो 'दी लल्लनटॉप' को पक्का बाराती या घराती समझिए. और जानिए पाकिस्तान की बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन....