The Lallantop

इंडिया में कब, कहां और कैसे देखें Oscar अवॉर्ड 2022?

टीवी के साथ-साथ ऑस्कर को ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जा सकता है.

Advertisement
post-main-image
2022 में ऑस्कर अवॉर्ड इसी स्टेज पर दिए जाएंगे. दूसरी तरफ ऑस्कर अवॉर्ड्स की सांकेतिक तस्वीर.
Oscar 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. अमूमन ये इवेंट फरवरी के आखिर या मार्च की शुरुआत में होता है. मगर पैंडेमिक की वजह से दो बार पोस्टपोन होने के बाद फाइनली इसके लिए 27 मार्च की तारीख मुकर्रर हुई. हमेशा की तरह इसे लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑर्गनाइज़ किया जाएगा.
इंडिया में कब और कैसे देखें ऑस्कर?
94वीं अकैडमी अवॉर्ड सेरेमनी को रविवार की रात 8 बजे से लाइव प्रसारित किया जाएगा. मगर इंडिया में इसे सोमवार की सुबह 05:30 से देखा जा सकेगा. ये सेरेमनी डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगी. मगर इसे सिर्फ वही लोग ऑनलाइन देख पाएंगे, जिनके पास डिज़्नी+हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है. टीवी वाली जनता के लिए सुबह 06:30 से स्टार मूवीज़ और स्टार वर्ल्ड पर इसका ब्रॉडकास्ट होगा. इसके अलावा अकैडमी के सोशल मीडिया हैंडलों पर लाइव अपडेट चलते रहेंगे.
प्रो-टिप: अगर आप इस इवेंट को लाइव नहीं देख पाए, तो चिंता की कोई बात नहीं. डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम खत्म होने के बाद इस सेरेमनी का वीडियो कुछ घंटों के लिए अवेलेबल रहता है. अगर पिछले साल के ऑस्कर की यादें ताज़ा करना चाहें, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

कौन होस्ट करेगा ऑस्कर 2022?
पिछले तीन सालों से ऑस्कर अवॉर्ड बिना होस्ट के ऑर्गनाइज़ हो रहा था. मगर इस साल फाइनली होस्ट की वापसी हुई है. मगर इस इवेंट को एक नहीं, तीन लोग मिलकर होस्ट करेंगे. ये तीन लोग हैं प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड विनिंग राइटर और कॉमेडियन वांडा साइक्स, स्टैंड अप कॉमिक एमी शुमर और एक्ट्रेस रेजिना हॉल.
ऑस्कर 2022 के होस्ट की घोषणा. साथ ही इस बात का सबूत की आप इस अवॉर्ड सेरेमनी को डिज़्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ऑस्कर 2022 के होस्ट की घोषणा. साथ ही इस बात का सबूत कि आप इस अवॉर्ड सेरेमनी को डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं.


पिछले साल पैंडेमिक के बीच एक ऑस्कर को छोटे लेवल पर आयोजित किया गया था. मगर इस बार मजबूत वापसी हो रही है. तीन पॉपुलर सेलेब्रिटीज़ से शो होस्ट करवाने के साथ कई चर्चित चेहरे विजेताओं को अवॉर्ड प्रेज़ेंट करते देखे जाएंगे. ऑस्कर 2022 में प्रेज़ेंटर्स की लिस्ट में 'ब्रुकलीन 99' फेम स्टेफनी बिएट्रिज़, DJ खालिद, बिल मरी, पिछले साल बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने वाले एंथनी हॉप्किंस, लेडी गागा, रामी मलेक, उमा थर्मन और 'शांग ची' फेम सिमु लियु जैसे नाम शामिल हैं.
कौन फिल्में जीतने वाली लग रही हैं?
इस साल सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन मिले हैं जेन कैंपियन की बेनेडिक्ट कम्बरबैच स्टारर फिल्म 'द पावर ऑफ द डॉग' को. इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर समेत कुल 12 कैटेगरीज़ में नामांकन मिले हैं. नॉमिनेशन के मामले में दूसरे नंबर पर डेनिस विलनव डायरेक्टेड 'ड्यून', जिसे 10 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इनके अलावा विल स्मिथ स्टारर 'किंग रिचर्ड', स्टीवन स्पीलबर्ग डायरेक्टेड 'वेस्ट साइड स्टोरी', गुएर्मो डेल टोरो की 'नाइटमेयर एली', CODA, 'डोंट लुक अप' और 'बेलफास्ट' जैसी फिल्में भी फैन फेवरेट बताई जा रही हैं.


वीडियो देखें: Oscar 2022 वाली फिल्मों को घर बैठे कैसे देखें?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement