The Lallantop

मस्जिद में गोलीबारी हुई, 4 लोगों की मौत, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल

Oman के एक मस्जिद में गोलीबारी हुई है. जिसमें कम-से-कम 4 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (तस्वीर: रेडिट)

ओमान में एक मस्जिद (Oman Mosque Shooting) में हुई गोलीबारी में कम-से-कम चार लोगों की मौत हो गई है. ओमान की पुलिस ने बताया है कि वादी अल-कबीर में हुई गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं. रॉयल ओमान पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें लिखा है, 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

"रॉयल ओमान पुलिस ने वादी अल कबीर क्षेत्र में एक मस्जिद के आसपास गोलीबारी की घटना को संभाला. इसके परिणामस्वरूप प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए."

पुलिस ने बताया है कि स्थिति से निपटने के लिए सभी सुरक्षा उपाय किए गए हैं. और सबूतों को जुटाकर जांच की प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. रॉयल ओमान पुलिस ने मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बंदूकधारी ने मस्जिद में की गोलीबारी, इमाम और तीन साल के बच्चे समेत 6 लोगों की मौत

इस स्टोरी को अपडेट किया जा रहा है.

Advertisement

वीडियो: आसान भाषा में: क्या होता है साइक्लोन? ओमान ने क्यों रखा भारत में आए साइक्लोन का नाम?

Advertisement