ये कहानी है चुड़ैल स्टोरी की. वॉयस ओवर आता है. ये चुड़ैल मर्दों को इतना सुख देगी कि जितना दुनिया की कोई और औरत नहीं दे सकती. पर मैं सोच रहा था. कि अगर बंदा गे हुआ तब. क्या करेगी चुड़ैल. और बंदे की दोस्त लेस्बियन हुई तो. क्या चुड़ैल का ओरिएंटेशन बदलेगा. और ये चुड़ैल मेकअप किस पार्लर से करवाती हैं. इत्ता फाउंडेशन, काजल और लिपस्टिक सब. खर्चा बहुत आता होगा न. खैर. झंडू बाम फिल्म होगा गोकि ट्रेलर सुरसुरी है. देखो आप. छांटो बदमासी. बहुत डरावानी लोल फिल्म चुड़ैल स्टोरी का ट्रेलर: https://www.youtube.com/watch?v=ysttOysW850शहर में चुड़ैल. ठरकी किस्म की. पर बंदा गे हुआ तो...
लोल डरावनी फिल्म चुड़ैल स्टोरी का ट्रेलर देख लो बहनों-भाइयों
Advertisement

फोटो - thelallantop
आपके शहर में रोड के किनारे रात में एक चुड़ैल घूमती है. सुंदर कपड़ों में सजी धजी. वो जवान आदमियों के साथ उनकी कार में, जंगल में, पानी में. यानी हर जगह सेक्स करती है. और सेक्स के बाद. न न. कोई नहीं मरता. बस आदमी बूढ़ा हो जाता है. एक झटके में. फिर उस चुड़ैल का जो बंगला है. उसमें कई लौंडे लौंडियां पहुंच जाते हैं. अब चुड़ैल जिस्म बदल बदल रंगरेलियां मनाती है. ठरकी कहीं की. पर हॉरर स्टोरी है. तो आंख का रंग बदलेगा. गर्दन घूमेगी. लोग मरेंगे. आखिर में कुछ भगेंगे. कुछ बदला लेंगे.
ये कहानी है चुड़ैल स्टोरी की. वॉयस ओवर आता है. ये चुड़ैल मर्दों को इतना सुख देगी कि जितना दुनिया की कोई और औरत नहीं दे सकती. पर मैं सोच रहा था. कि अगर बंदा गे हुआ तब. क्या करेगी चुड़ैल. और बंदे की दोस्त लेस्बियन हुई तो. क्या चुड़ैल का ओरिएंटेशन बदलेगा. और ये चुड़ैल मेकअप किस पार्लर से करवाती हैं. इत्ता फाउंडेशन, काजल और लिपस्टिक सब. खर्चा बहुत आता होगा न. खैर. झंडू बाम फिल्म होगा गोकि ट्रेलर सुरसुरी है. देखो आप. छांटो बदमासी. बहुत डरावानी लोल फिल्म चुड़ैल स्टोरी का ट्रेलर: https://www.youtube.com/watch?v=ysttOysW850
ये कहानी है चुड़ैल स्टोरी की. वॉयस ओवर आता है. ये चुड़ैल मर्दों को इतना सुख देगी कि जितना दुनिया की कोई और औरत नहीं दे सकती. पर मैं सोच रहा था. कि अगर बंदा गे हुआ तब. क्या करेगी चुड़ैल. और बंदे की दोस्त लेस्बियन हुई तो. क्या चुड़ैल का ओरिएंटेशन बदलेगा. और ये चुड़ैल मेकअप किस पार्लर से करवाती हैं. इत्ता फाउंडेशन, काजल और लिपस्टिक सब. खर्चा बहुत आता होगा न. खैर. झंडू बाम फिल्म होगा गोकि ट्रेलर सुरसुरी है. देखो आप. छांटो बदमासी. बहुत डरावानी लोल फिल्म चुड़ैल स्टोरी का ट्रेलर: https://www.youtube.com/watch?v=ysttOysW850Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement
Advertisement















.webp)

.webp)
