The Lallantop

70 साल के पिता ने 40 साल के बेटे को बांधकर धूप में रखा, बेटे की मौत हो गई

मामला ओडिशा के क्योंझर जिले के घाटगांव प्रखंड का है. मृतक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मां के साथ झगड़ा किया था.

Advertisement
post-main-image
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- इंडिया टुडे)

ओडिशा में एक 70 साल के बुजुर्ग ने अपने 40 साल के बेटे का हाथ-पैर बांध ऐसी ही चिलचिलाती धूप में छोड़ दिया. कई घंटे तक धूप में रहने के बाद बेटे की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस भी घटनास्थल भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Advertisement
मां और पत्नी को पीटने का आरोप

इंडिया टुडे से जुड़े मोहम्मद सूफियान की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला ओडिशा के क्योझार जिले के घाटगांव प्रखंड का है. रविवार 12 जून को यहां के सनमासिनबिला गांव में 40 साल के व्यक्ति सुमंत नायक ने अपनी पत्नी और मां के साथ झगड़ा किया. उनकी पिटाई भी कर दी. पत्नी और मां के साथ मारपीट के बाद अपने बुजुर्ग पिता की दुकान पर गया और उनसे बहस करने लगा. इस पर पिता पनुआ नायक तमतमा गए. बेटे से इतना नाराज हुए कि उसको सबक सिखाने की सोच ली.

पनुआ नायक ने बेटे के हाथ-पैर बांध दिए और करीब दोपहर 2 बजे तपती धूप में उसे बाहर छोड़ दिया. कुछ घंटे बाद ही सुमंत की मौत हो गई. घाटगांव थाने के सब-इंस्पेक्टर तपन जेना ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अभी मौत के सही कारण का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा, 

Advertisement

"आरोपी पिता के खिलाफ कोई भी कार्रवाई से पहले हम मेडिकल रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि वे बुजुर्ग हैं."

ऑर्गन फेल हो सकती है वजह- डॉक्टर

सुम अल्टीमेट हॉस्पिटल के सीनियर मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ श्रीकांत धर ने बताया कि व्यक्ति की मौत की वजह ऑर्गन फेल हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को हार्ट की समस्या रही तो भी सर्वाइव करना मुश्किल हो जाता है. डॉ धर ने इंडिया टुडे को बताया, 

“इंसान के दिमाग में हाइपरथर्मिया सेंटर होता है जो शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है. हमारे शरीर के भीतर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस या 98.6 फारेनहाइट होता है. जब तक शरीर का तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट तक होता है, मेटाबॉलिज्म की कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन 104 डिग्री फारेनहाइट के बाद हाइपरथर्मिया शरीर के तापमान को कंट्रोल नहीं कर पाता है जिसके कारण हीट स्ट्रोक हो सकता है.”

Advertisement

अभी कुछ दिन पहले इसी तरह की एक और घटना दिल्ली से सामने आई थी. करावल नगर में एक बच्ची को बांधकर छत पर लिटा दिया गया था. घटना का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बच्ची चिल्लाती नजर आ रही थी.  पुलिस ने बताया था कि बच्ची की मां ने ही सबक सिखाने के लिए अपनी 5 साल की बेटी को हाथ-पैर बांधकर तपती छत पर लिटा दिया था. मां ने वजह बताई थी कि बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था इसलिए 5 से 7 मिनट के लिए सजा दी थी. दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना की जांच की मांग की थी.

Advertisement