The Lallantop

राष्ट्रपति बनने को लेकर बोले नीतीश कुमार, 'मेरा मन नहीं, लोग कुछ भी बोलते'

नीतीश कुमार ने मीडिया से इस तरह की खबरें ना छापने की बात कही है.

Advertisement
post-main-image
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो: एएनआई)

राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर तमाम बड़े नेताओं पर कयास लगाए जा रहे हैं. इसमें एक नाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी है. हालांकि, उन्होंने इस तरह के कयासों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि राष्ट्रपति बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 

‘न मेरी कोई इच्छा है, न ही मेरा इससे कोई लेना देना है. कोई कुछ भी बोलता रहता है. मेरी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं इस बारे में पहले ही बता चुका हूं.’

Advertisement

नीतीश कुमार ने आगे कहा, 

‘अभी कुछ दिन बाद ही पता चलेगा कि कौन कहां से (उम्मीदवार बनेगा). इसके लिए तो राय विचार होगा. अभी तो वो समय भी नहीं आया है.'

मीडिया खबर न छापे!

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में एक उम्मीदवार होंगे या अनेक, इसको लेकर अब तक कोई बात सामने नहीं आई है. सीएम नीतीश ने कहा, 

Advertisement

‘पिछली बार हम जिस गठबंधन में थे, उससे अलग जाकर हमने उस उम्मीदवार को वोट दिया, जो हमें पसंद आया. मुझे नहीं लगता है राष्ट्रपति चुनाव पर अबतक कोई बातचीत हुई है. एनडीए में अब तक राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.'

नीतीश कुमार ने अनुरोध करते हुए कहा कि उनको राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की जो बात हो रही है, उसको मीडिया में ना छापा जाए. उन्होंने मीडिया के लोगों से ये भी कहा कि उनसे इस तरह के सवाल ना पूछे जाएं.

नीतीश के करीबी ने शुरु की थी चर्चा

मालूम हो कि नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले श्रवण कुमार ने मीडिया में बयान दिया था कि नीतीश कुमार योग्य हैं और राष्ट्रपति बनने की सारी क्वालिटी उनके अंदर है. हालांकि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस बात को खारिज कर दिया था. लेकिन इस बयान के बाद से ही नीतीश कुमार को राष्ट्रपति कैंडिडेट बनाए जाने की चर्चा फिर से तेज हो गई थी.

एक बार खुद नीतीश कुमार ने अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि उनकी इच्छा राज्यसभा जाने की बची है. वैसे तो बाद में उन्होंने इसका खंडन कर दिया था, लेकिन चर्चा जोरों पर चलती रही. इसमें ये बात भी निकलकर आ रही थी बीजेपी बिहार का नेतृत्व किसी और के हाथ में सौंपकर नीतीश कुमार को दिल्ली बुलाना चाह रही है.

18 जुलाई को होगा चुनाव

निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख 18 जुलाई निर्धारित की है. हालांकि यदि एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में होंगे, तभी चुनाव कराया जाएगा. इसकी मतगणना 21 जुलाई को होगी. इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे.

मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और 25 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिलेगा.

वीडियो: ED दफ्तर में राहुल गांधी, बीजेपी पर रॉबर्ट वाड्रा ने ये कह दिया

Advertisement