मोठ वाले उसल पोहे और एक इन्दौरी से तेज कोई नहीं होता. इसी क्रम को कंटीन्यू करते हुए आगे आईं ताई सुमित्रा महाजन. बोलीं, अब ये पोर्ट करी हो जाएंगे.बताते हैं, नितिन गडकरी महाराष्ट्र में जब लोक निर्माण विभाग के मंत्री थे. तब भी उन के काम की बहुत वाहवाही होती थी. उनको उस समय भी लोग रोड करी कहा करते थे. नितिन गडकरी को महाराष्ट्र में फ्लाईओवर बनाने के लिए खास तौर से जाना जाता था. उनको फ्लाइओवर मैन कहा जाता था. यार ये सही बात है, हमको लगता है ये लोग बस ऐसे ही आऊं-झाऊं करते हैं, लड़ते-चीखते हैं. पर ये लोग तो मजे लेते हैं. वैसे कोई बहुत फनी चीज न है. लेकिन जिस लेवल पर हैं ये लोग वहां यही बहुत है.
नितिन गडकरी को संसद में मिला नया नाम
संसद में ऐसे मौके भी आते हैं, जब स्पीकर और सांसद मजे लेने के मूड में हों, तब ऐसी चीजें बाहर आती हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
साल 2016. अगस्त का महीना, स्वतंत्रता दिवस में चार दिन बाकी थे. संसद का सत्र चल रहा था. दिल्ली में उसी दिन पानी बरसा था. प्रश्नकाल चल रहा था और सामने थे सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी. बंदरगाहों के सवाल पर जवाब दे रहे थे. अब धीमे से पढ़िए इत्ती सनसनी अच्छी नहीं. सांसद और लोकसभा स्पीकर नितिन गडकरी के अच्छे काम की तारीफ कर रहे थे. बीजेपी सांसद प्रहलाद जोशी बोले, इनने नेशनल हाइवेज के लिए बहुस्सही काम किया है. इसलिए ये गडकरी से रोड करी हो गए हैं. महाराष्ट्र वाले सांसदों ने उनके सुर में सुर मिलाया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement