The Lallantop

निक्की गोवा जाने वाली थी, साहिल के कारण प्लान किया कैंसिल, उसी ने मार दिया

9 फरवरी का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
निक्की यादव और साहिल गहलोत (फोटो- आज तक)

दिल्ली के निक्की यादव मर्डर (Nikki Yadav Murder) केस में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. फिलहाल आरोपी साहिल गहलोत को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. निक्की और साहिल लिव-इन में रह रहे थे. निक्की मूल रूप से हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जिस दिन निक्की की हत्या हुई, उसी दिन उसका गोवा जाने का प्लान था. निक्की ने 10 फरवरी के लिए फ्लाइट का टिकट बुक करवाया था. लेकिन जब उसे साहिल की शादी का पता चला तो उसने प्लान कैंसिल कर दिया था.

Advertisement

इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि साहिल ने 9 और 10 फरवरी की आधी रात निक्की की हत्या की. जानकारी के मुताबिक साहिल ने अपनी कार के भीतर डेटा केबल से निक्की का गला घोंटा था. इसके बाद उसने अपने परिवार के ही ढाबे की फ्रिज में निक्की की डेड बॉडी रख दी थी. 10 फरवरी को ही किसी और लड़की के साथ साहिल की शादी हुई. निक्की और साहिल साल 2018 से रिलेशनशिप में थे. बाद में दोनों एक साथ द्वारका में रहने लगे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब साहिल की शादी तय हो जाने के बाद उसने निक्की को नहीं बताया था और उसके साथ ही रह रहा था. साहिल ने निक्की के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में परिवार को नहीं बताया था. जब निक्की को कहीं और से साहिल की शादी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ. साहिल ने पुलिस के सामने अपने अपराध को स्वीकार किया. उसने बताया कि उसके परिवारवाले उस पर शादी का दबाव बना रहे थे.

Advertisement

पूछताछ के दौरान साहिल ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी को उसने निक्की को बुलाया. 9 फरवरी का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें निक्की उस अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर नजर आ रही है जहां वो साहिल के साथ रहती थी. जानकारी के मुताबिक, उसी रात करीब 11 बजे दोनों कार में निकले थे. कश्मीरी गेट के पास कार के भीतर ही उनका काफी देर तक झगड़ा हुआ. फिर साहिल ने उसका गला दबा दिया. निक्की की मौत हो गई. फिर डर के कारण वो लाश को लेकर अलग-अलग इलाकों में घूमता रहा. साहिल की शादी के कारण उसका ढाबा बंद था. इसलिए उसने डेड बॉडी वहीं छिपा दी.

परिवार ने फांसी की मांग की

घटना सामने आने के बाद निक्की के पिता ने साहिल को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने 11 फरवरी को साहिल को फोन किया था. पिता ने बताया कि साहिल दो दिन तक निक्की के बारे में उनसे झूठ बोलता रहा. उन्होंने इंडिया को बताया, 

“निक्की का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. मेरी छोटी बेटी ने उसके दोस्तों से साहिल का नंबर अरेंज किया. वो निक्की के साथ गलगोटिया में ही पढ़ता था. मैंने साहिल से बात की तो उसने बताया कि निक्की दो दिन के लिए अपनी दोस्तों के साथ देहरादून-मसूरी घूमने गई है. और वो 12 फरवरी को लौट जाएगी. उसने कहा कि निक्की अपना फोन उसके पास ही छोड़कर गई है.”

Advertisement

पुलिस को इस हत्याकांड के बारे में 14 फरवरी को पता चला. एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को निक्की के गायब होने की जानकारी दी थी. सूत्रों ने बताया कि उस व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी कि कई दिनों तक निक्की नहीं दिखीं तो उसे कुछ संदेहास्पद लगा. क्योंकि आरोपी भी शादी के लिए घर गया था.

वीडियो: शार्क टैंक में दिल्ली के लड़के ने कबाड़ का आइडिया बेचा, बड़ी फंडिग मिली है

Advertisement