NIA अफसर तंजील अहमद की हत्या करने वाला मुनीर पकड़ाया गया है. यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार को गाजियाबाद के पास से लपका है. यूपी के डीजीपी ने कहा, 'हमें शक है कि मुनीर ने मुखबरी के शक में तंजील को गोली मारी थी. हमने मुनीर के साथ के कुछ और लोगों को हिरासत में लिया है.' मुनीर ने कहा, 'तंजील को मारने के पीछे तमाम वजह थीं. मुझे कोई अफसोस नहीं है.' https://twitter.com/ANINewsUP/status/747753185180327936 बताया जा रहा है कि मुनीर को इस बात का शक था कि तंजील उसकी मुखबिरी करते थे. इसी के चक्कर में मुनीर ने तंजील को गोली मार दी. पुलिस ने मुनीर से पहले इसकी गैंग के अतीउल्लाह को पकड़ा था, मुठभेड़ के बाद.
पूरे 2 लाख इनाम था मुनीर पे
3 अप्रैल को बिजनौर में शादी से लौटते वक्त तंजील और उनकी वाइफ की हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार बदमाशों ने तंजील पर 21 गोलियां दागी थीं. तंजील के साथ उनके बच्चे भी थी. पर शुक्र ये रहा कि वो बच गए. पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम का ऐलान किया मुनीर को पकड़ने को लेकर. बाद में इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया.
पुराना कांडी है मुनीर
मुनीर ने तंजील की हत्या के अलावा और भी कई कांड किए. 2015 में यूपी के धामपुर में मुनीर पर 90 लाख की लूट का आरोप था. 2014 में दिल्ली की कमला मार्केट में एटीएम से डेढ़ करोड़ रुपये लूट लिए थे. इस लूट में मुनीर के साथ आशुतोष नाम का बदमाश और भी था. ये आशुतोष कुछ रोज पहले ही पकड़ा गया है. आशुतोष के दिए सुरागों से ही मुनीर को पकड़ा गया है.
तंजील की हत्या से पहले वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था आशुतोष
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस शादी में तंजील गए थे. उसमें आशुतोष और अताउल्ला उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.
तंजील अहमद की वाइफ ने AIIMS में ली आखिरी सांस तंजील अहमद के चचेरे भाई का भतीजा चला रहा था वो बाइक!