The Lallantop

‘उग्रवादी नहीं, आतंकवादी कहो!’ पहलगाम पर न्यूयॉर्क टाइम्स की हेडलाइन देख ट्रंप सरकार ने क्लास लगा दी

New York Times (NYT) ने Pahalgam Terror Attack के जिम्मेदार आतंकियों को 'Militants' और 'Gunman' लिखा. जिसे लेकर अमेरिका की विदेश मामलों की समिति ने नाराजगी जताई और कहा कि यह सीधा-सीधा आतंकवादी हमला था.

Advertisement
post-main-image
अमेरिकी सरकार ने NYT की रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है (फोटो: X)

पहलगाम आतंकी हमले की रिपोर्टिंग को लेकर अमेरिका की एक हाउस कमेटी ने न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) को फटकार लगाई है (Pahalgam Terror Attack) . दरअसल NYT ने हमले के जिम्मेदार आतंकियों को 'मिलिटेंट्स' और 'गनमेन' लिखा. जिसे लेकर अमेरिका की विदेश मामलों की समिति ने नाराजगी जताई और कहा, “यह सीधा-सीधा आतंकवादी हमला था, NYT सच्चाई से दूर है.”

Advertisement

अमेरिकी सरकार की विदेश मामलों की समिति House Foreign Affairs Committee Majority ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा,

हैलो, न्यूयॉर्क टाइम्स. हमने आपके लिए इसे ठीक कर दिया है. यह साफ तौर पर एक आतंकवादी हमला था. चाहे भारत हो या इजरायल, जब आतंकवाद की बात आती है तो NYT वास्तविकता से दूर हो जाता है.

Advertisement

इस पोस्ट पर NYT की हेडलाइन में सुधार करते हुए एक तस्वीर भी साझा की गई. जिसमें शीर्षक में से "उग्रवादियों" शब्द को हटा दिया और उसकी जगह पर बोल्ड और लाल रंग में "आतंकवादी" शब्द लिख दिया. इतना ही नहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट में लिखा गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गोलीबारी को 'आतंकवादी हमला' बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसे "आतंकवादी हमला" बताते हुए इसकी निंदा की और कहा कि “इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.”

बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा) ने ली थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले पर फोन कर संवेदना जताई. उन्होंने PM मोदी से कहा था कि इस दुख की घड़ी में वे भारत के साथ हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के कई हिस्सों में कश्मीरी छात्रों के साथ बदसलूकी

उग्रवाद और आतंकवाद के बीच अंतर

उग्रवादी आमतौर पर किसी राजनीतिक उद्देश्य को प्राप्त करने या सामाजिक बदलाव या सुधार के लिए लड़ते हैं. इनका किसी राज्य के भीतर से सशस्त्र विद्रोह होता है. जबकि आतंकवाद का एक बाहरी संदर्भ होता है, जहां हिंसा के जरिए किसी विशेष समुदाय या जगह में भय का माहौल पैदा किया जाता है, ताकि किसी बड़े इरादे या उद्देश्य के लिए क्षेत्र और व्यवस्था को अस्थिर किया जा सके. ये अपने राजनीतिक, धार्मिक और वैचारिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आम नागरिकों को निशाना बनाते हैं और जानबूझकर हिंसा, भय और आतंक फैलाते हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: पहलगाम आतंकी हमले के बाद Influencers ने रील्स में हदें पर कर दीं

Advertisement