The Lallantop

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए ये रहा नया रास्ता!

वहां मंदिर में दर्शन करने वाले लोग बड़ी मुश्किल उठाते पहुंचते है. इससे एक्सपीरिएंस बेहतर होगा.

Advertisement
post-main-image
Image: Reuters
आते हैं हर साल नवराते माता के. और वहां जाते हैं हर साल भक्त माता के. लेकिन भक्त वैष्णो देवी जाने में हलकान हो जाते हैं. उस भीड़ भरे रास्ते में इतने भक्त हो जाते हैं कि हालत पतली हो जाती है. लेकिन एक अच्छी खबर आ रही है उधर से. एक रास्ता और बन रहा है.
Image: Reuters
Image: Reuters

दरअसल अभी तक जो रास्ता था, उस पर सीढ़ियां चढ़कर जाना होता था. खच्चर-वच्चर भी रहते थे. डोली पर लादकर ले जाने वाले भी रहते थे. भक्तों के हिस्से का पुण्य लूटने के लिए. उस सब झंझट से मुक्ति दिलाएगा ये रास्ता. बेस कैंप कटरा से लेकर अर्धकुंवारी तक बनेगा ये रास्ता. सात किलोमीटर बन भी चुका है. 14 करोड़ का खर्चा आ चुका है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement