The Lallantop

डीजे वाले बाबू की तानाशाही को हार्ड कौर का तमाचा

इस मुश्किल घड़ी में हम हार्ड कौर के साथ हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
कभी-कभी जान कर दिल, गला और आंखें भर आती हैं हमारे रैपर भाई-बहनों के गाने सुनकर. कितनी बड़ी-बड़ी प्रॉब्लम हैं इनकी लाइफ में. वॉल्यूम कम है. बेस कम है. डीजे वाला गाना नहीं बजा रहा. फिर भी लड़ रहे हैं. जुटे हुए हैं. और इसी सीरीज में हार्ड कौर ने भी एक गाना रिलीज कर दिया है. 'रिलीज' के मतलब पर गौर करिए. 'छोड़' दिया है गाने को पब्लिक के ऊपर. काटने के लिए. https://www.youtube.com/watch?v=Y6DNk0kZ7D8 मतलब भसड़ काटने के लिए. गाने ने भसड़ काट दी है. डीजे वाले नाराज हो गए हैं. क्योंकि हार्ड कौर ने डीजे वाले से कहा है, 'साले मेरा गाना बजा. वॉल्यूम बढ़ा वरना कान के नीचे दूंगी.' डीजे वालों का कहना है कि एक रैपर होकर हार्ड कौर डीजे वालों को कैसे गरिया सकती हैं. रैपर और डीजे तो बेस्ट फ्रेंड्स होते हैं. किसी ने कहा हनी सिंह और बादशाह के होते हुए हार्ड कौर कैसे पार्टी करना सिखा सकती हैं. लेकिन कोई नहीं जानता कि किस हार्ड समय में हार्ड कौर ने ये गाना बनाया होगा. वो थक चुकी थी डीजे वाले की मनमानी से. रोज रोज का नाटक अब उससे बर्दाश्त नहीं हो रहा था. चाहती तो खुद को नुकसान पहुंचा सकती थी. लेकिन वो अबला नहीं. उसने तय किया कि वो लड़ेगी. पांच साल पहले हार्ड कौर ने डीजे से कहा था, 'हेलो मिस्टर डीजे, मेरा गाना प्लीज प्ले.' https://www.youtube.com/watch?v=cj1jnyy3Egw लेकिन ये डीजे वाला बाबूपने पर उतरा हुआ था. इसी ब्यूरोक्रेसी के चलते आस्था गिल ने डीजे वाले को 'बाबू' कहना शुरू किया. https://www.youtube.com/watch?v=OulN7vTDq1I इस लड़की ने नाक रगड़ी. डीजे वाले बाबू प्लीज गाना चला दो. बादशाह का सहारा लिया. जिसने अपने फैन मिनिस्टर से सिफारिश लगवाई. गाना फिर भी नहीं चला. इसलिए हार्ड कौर ने मजबूर होकर 'साले' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. मारने की धमकी दी. बोलो, क्या गलत किया? यही तो स्कैम है. सब लड़की पर चीखते हैं. डीजे वाले की मनमानी को कोई नहीं देखता. वही डीजे वाला जो दूसरों की आड़ में काम करता है. न किसी को अपना नाम बताता है. न कोई उसका पता जानता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement