The Lallantop

1200 करोड़ में तैयार हुए नए संसद भवन की मस्त-मस्त तस्वीरें आई हैं

आलीशान महल से दिखते हैं नए लोकसभा और राज्यसभा चैंबर

Advertisement
post-main-image
ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार का बजट नए भवन में पेश होगा | फोटो: centralvista.gov.in

अंग्रेजों के जमाने में बना भारत का संसद भवन अब सिर्फ इतिहास में रह जाएगा. वर्तमान संसद भवन के पास नए संसद भवन का निर्माण हो गया है. नया संसद भवन कैसा है, इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

Advertisement
new Lok Sabha chamber will look
फोटो: centralvista.gov.in

नया भवन पुराने संसद भवन से 17,000 वर्ग मीटर बड़ा है. इसे 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स को 2020 में 861.9 करोड़ रुपये में दिया गया था. जिसकी बाद में लागत करीब 1,200 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गई. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा कि निर्माण पर जीएसटी की दर बढ़ने के चलते ये कीमत बढ़ी है.

central vista project photos

नए संसद भवन को टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बनाया है. ये भवन पूर्ण रूप से भूकंपरोधी है, जिसका डिजाइन 'HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड' ने तैयार किया है. इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं.

Advertisement
new rajya sabha building photos
फोटो: centralvista.gov.in

संसद के नए भवन में एक बार में 1200 से ज्यादा सांसदों के बैठने की सुविधा है. इसमें 888 सांसद लोकसभा में और 384 सांसद राज्यसभा में बैठ सकते हैं.

new parliament building photos
फोटो: centralvista.gov.in

नई बिल्डिंग में सेंट्रल हॉल नहीं है. लोकसभा हॉल में ही दोनों सदनों के सांसद बैठ सकेंगे. नए भवन में एक सुंदर संविधान कक्ष का निर्माण भी किया गया है.

new delhi parliament building photos
फोटो: centralvista.gov.in

चार मंजिला नए संसद भवन में लाउंज, लाइब्रेरी, कमेटी हॉल, कैंटीन और पार्किंग की सुविधा भी दी गई है.

Advertisement
new delhi parliament building photos
फोटो: centralvista.gov.in

वैसे नए संसद भवन की बिल्डिंग नवंबर 2022 में बनकर तैयार होनी थी. लेकिन, अधिकारियों के मुताबिक अब ये जनवरी २०२३ के अंत तक तैयार होगी. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस बात को लेकर प्रयासरत है कि 2023 के बजट सत्र का आयोजन नए संसद भवन में ही किया जाए. बजट के पहले चरण की बैठक 30-31 जनवरी को बुलाई जाती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार का बजट नए भवन में पेश होगा.

सेंट्रल विस्टा पहुंचे PM मोदी के सफेद हेलमेट पहनने की साइंस जानना बहुत जरूरी है!

Advertisement