सरहद पार से एक खबर आई है. हमारा मन तो था कि इसे अपने पाकी टॉकी सेक्शन में फाइल करें. क्योंकि ये चोरकटई का काम वहीं से हुआ है. लेकिन नहीं किया, काहे कि इस बार सेक्शन में जाने लायक काम ही न किया है. वहां के फिलिम लाइन के लोगों का काम है. ये देखो और पढ़ो. तुमको भी गुस्सा आ जाएगा.

रेडी हो? तो ये देखो. ये गाना है नई आने वाली फिल्म 'जिंदगी कितनी हसीन है' का. गाना है 'उदासीन.' उदासी हमको भी आई. जब देखा कि अपने रणबीर कपूर का ज़ेरॉक्स कॉपी बना लड़का सेम उसी स्टाइल में पत्रकार से भिड़ गया, जैसे रणबीर ने 'रॉकस्टार' में 'नादान परिंदे घर आ जा' में किया था. वही हेयर स्टाइल. वही शकल-सूरत, वही स्लो मोशन में नोचा-खोंची. लाज न आई चोट्टों को. ये मुस्तफा जाहिद सिलबिल्ला. क्या खाकर रणबीर की कॉपी कर रहा है?

और सुनो, ये चोर बाजारी यहीं खत्म नहीं हुई. आगे फिल्म 'एक विलेन' का सीन है. जो कार में बाहर बच्चा झांक रहा है. फिर आगे तोड़-फोड़ का सीन अपनी हिंदी फिल्म 'आशिकी 2' से उड़ाया है. मतलब खुली लूट है सरकार. कोई क्रेडिट-वेडिट नहीं. इस कदर चोरी-चकारी चल रही है कि क्या बताएं. पकड़े जाएंगे तो कहेंगे 'इंस्पायर' हो लिये हैं. बस काम खतम.

और ध्यान से देखना. सीन कैसे अजीब तरीके से बदलता है. एक सेकेंड पहले तक कर्री धूप रहती है. अगले सेकेंड भारी गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो जाती है. ये सीन तो हॉलीवुड की फिल्म 'डे आफ्टर टुमारो' का लगता है. अपने यहां धूप में बारिश शुरू होती है तो कहते हैं सियार-सियारिन का बियाह हो रहा है. लेकिन इस सीन में सारे सियार एक दूसरे से गुत्थम-गुत्था हुए पड़े रहते हैं. https://www.youtube.com/watch?v=iN5ZqfoES8c