नेपाल और उत्तर बंगाल में बारिश का कहर लगातार जारी है. दार्जिलिंग में हुए भूस्खलन से (Darjeeling Landslide) अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, नेपाल में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ (Nepal Flood) और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग लापता हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से पूर्वी नेपाल में आठ प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.
नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 53 लोगों की मौत, दार्जिलिंग लैंडस्लाइड में भी बढ़ा मौतों का आंकड़ा
Nepal में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लापता हैं. वहीं, Darjeeling में हुए भूस्खलन से 23 लोगों की जान जा चुकी है.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल में सबसे ज्यादा मौतें इलाम जिले में भूस्खलन की चपेट में आकर हुई है. यहां मलबे से अब तक 43 शव बरामद किए गए हैं. जबकि भारी बारिश के बाद कई जगहों पर लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं. नेपाल के 24 हाइवे पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. कोसी बैराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए हैं, जिनसे 5 लाख क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है.
कोशी प्रदेश में अब तक 26000 परिवारों के विस्थापित होने की भी खबर है. 53 मौतों में से ज्यादातर मौतें कोशी प्रदेश में हुई हैं, जहां बाढ़, भूस्खलन, बिजली गिरने और सड़क दुर्घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ. नेपाल सरकार, पश्चिम नेपाल के यात्रियों को काठमांडू तक लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट भेजेगी. नेपाल एयरलाइंस का चार्टर्ड प्लेन भैरहवा से यात्रियों को लेकर काठमांडू आएगी.
नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल (APF) के जवानों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए तैनात किया गया है. इलम जिले से एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों को हेलीकॉप्टर द्वारा बचाया गया. नेपाल सरकार ने आपदाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को तत्काल राहत के रूप से 2,00,000 नेपाली रुपये (NR) देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा
दार्जिलिंग में मृतकों की संख्या बढ़ीहिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई. कई स्थानों पर घर ध्वस्त हो गए और सड़कें जाम हो गईं. हालांकि, प्रभावित इलाकों का मुआयना करने गए उत्तर बंगाल पुलिस के महानिदेशक (DG) राजेश कुमार यादव ने बताया कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.

तीस्ता नदी पर एक लोहे का पुल ढह गया, जिससे पड़ोसी राज्य सिक्किम और कलिम्पोंग का बाकी इलाके से सड़क संपर्क टूट गया. मिरिक और दुधिया के बीच भी एक पुल ढह गया है, जिससे सिलीगुड़ी का सड़क संपर्क टूट गया है.
वीडियो: ग्राउंड रिपोर्ट: 3 साल पहले बनवाया घर बाढ़ में बहने के बाद क्या बोला शख्स?