The Lallantop

कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन ने नेहा कक्कड़ का इतना गंदा मज़ाक उड़ाया कि देखकर नफरत होती है

कॉमेडियन्स ने सोचा नहीं होगा मजाक इतना भारी पड़ेगा.

post-main-image
नेहा ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस तरह का नेगेटिव और अपमानजनक कंटेंट बनाने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए.

सिंगर नेहा कक्कड़ का मजाक उड़ाना सोनी चैनल और कॉमेडियन्स को महंगा पड़ गया. 'सोनी मैक्स' चैनल पर एक शो आता है. 'डॉक्टर प्राण लेले'. नेहा का मजाक बनाने वाले एपिसोड में कीकू शारदा डॉक्टर और गौरव गेरा नर्स बनें हैं. उनके पास नेहा शक्कर नाम का एक कैरेक्टर इलाज कराने आता है. इस दौरान कीकू, गौरव और खुद नेहा बना कैरेक्टर नेहा के चेहरे, कद, सिंगिंग और कई चीजों का मजाक बनाया जाता है.

नेहा और उनके भाई टॉनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया. और कॉमेडियन-एक्टर कीकू शारदा और गौरव गेरा को जमकर लताड़ा.

वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:


उन्होंने अपने इंस्टा स्टेटस पर लिखा-  
लोग जानते हैं कि मैं कॉमेडी की कितनी सराहना करती हूं. लेकिन यह हास्यास्पद है. मेरे नाम का इस्तेमाल करना बंद करो. अगर मुझसे इतनी नफरत है तो मेरे गानों पर इंजॉय करना, डांस या एक्टिंग करना बंद कर दो. इतना ज्यादा इंजॉय करते हो मेरे सॉन्ग्स पर. आप वाकई बहुत अच्छा वक्त बिताते हो. मेरे गानों पर खूब पार्टी करते हो. अपने बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड को मेरे गाने सुनाते हो. उसके बाद भी इतना बुरा लिखते हो मेरे लिए. शर्म नहीं आती? हमें उन लोगों का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिनकी वजह से हम खुश होते हैं. अन्यथा आजकल खुशियां कितनी मुश्किल से मिलती हैं. हमें आर्टिस्ट का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिनकी वजह से अच्छा वक्त और खुशियां नसीब होती हैं और मेरे हर गाने पे इंजॉय करने के बाद फिर ये सब? तकलीफ हुई. लेकिन दूसरी ओर मैं अपने फैन्स की आभारी हूं.

 

Neha Status
नेहा का इंस्टाग्राम स्टेटस.

  नेहा के भाई टॉनी कक्कड़ ने भी नेहा को सपोर्ट किया. उन्होंने लिखा-  
दिल टूट गया. आप एक छोटे शहर की उस लड़की को ऐसे सम्मान देते हैं. जिसने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष कर अपने दम पर सब कुछ हासिल किया. छोटे कद की वजह से मेरी बहन ने काफी कुछ सहा है. क्या आपको अहसास है कि उस इंसान पर क्या बीतती है, जिसका मजाक उसके कद और शरीर के आकार की वजह से उड़ाया जाता है. हमें भगवान ने जैसा बनाया, क्या कभी आप उसका मजाक उड़ाना बंद करेंगे. आप सिर्फ उसके (नेहा) टैलेंट के बारे में गलत बातें नहीं कर रहे, बल्कि यह सब बकवास कर उसके करियर को भी नुकसान पहुंचा रहे हो. जिन्हें संगीत की ज्यादा समझ नहीं है, वो नेशनल टीवी पर आपके द्वारा कही गई बातों पर आसानी से भरोसा कर लेंगे. फैक्ट ये है कि अचानक ही कोई भी नंबर 1 नहीं बन जाता, वह भी ऐसे देश में जिसकी आबादी 1.3 अरब है.

  वीडियो के वायरल होने के बाद चैनल ने उसे हटा लिया. इसके बाद नेहा ने लिखा-  
मैं ज्यादा नेगेटिव वातावरण में नहीं रह सकती. इसलिए जो हुआ, उसे भूल जाइए. मेरे सभी फैन्स इसे भूलकर आगे बढ़िए. उन्हें माफ कर दो. भगवान देख रहा है, उसे जो करना होगा, वो करेगा. हम उन्हें सजा देने वाले कोई नहीं होते. मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास बड़ी संख्या में आप जैसे लोग हैं. आपको अपनी आखिरी सांस तक प्यार करती रहूंगी, सम्मान करती रहूंगी.  

इस वीडियो को चैनल ने हटा लिया है. लेकिन कीकू शारदा और गौरव गेरा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.



Video : मामा गोविंदा के साथ अपना झगड़ा खत्म करना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक?