The Lallantop

'रोड किनारे रात बिता रहे, बच्चे खाना खोज रहे... ' नवादा में जिनके घर जले उनके हालात देख दिल भर आएगा

Bihar Nawada mahadalit टोले में करीब 80 घरों में आग लगा दी गई. हालांकि पुलिस-प्रशासन 21 घरों में आग लगने की बात कह रहा है. इस घटना के पीड़ितों का दर्द सबके सामने आ रहा है.

Advertisement
post-main-image
नवादा आगजनी पीड़ितों के सामने आ रही काफी मुसीबतें (फोटो: आज तक)
author-image
आदित्य वैभव

बिहार के नवादा जिले में 18 सितंबर को भीषण आगजनी (Nawada mahadalit house set on fire) की घटना हुई. यहां महादलित टोले में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. कई घरों में आग लगा दी गई. आजतक की रिपोर्ट की मानें तो करीब 80 घरों में आग लगा दी गई. हालांकि पुलिस-प्रशासन 21 घरों में आग लगने की बात कह रहा है. नंबर चाहे जो भी हो, लेकिन अब इस घटना के पीड़ितों का दर्द सबके सामने आ रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक लोग तिरपाल पर बैठकर रात बिताने को मजबूर हैं. हालात इतने खराब हैं कि पीड़ितों के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. अब भला भूख कहां ही ज्यादा देर बर्दाश्त होने वाली है, उसमें भी जब वहां बच्चे हों तो. उनका पेट चूड़ा और गुड़ से भरा जा रहा है. सुनीता देवी नाम की पीड़िता ने भयावह मंजर के बाद का दर्द बयां किया. उन्होंने बताया,

“रात में रोड किनारे तिरपाल पर बैठकर बिताए हैं, चूड़ा खाकर रात भर रहे हैं. हम क्या खाएंगे, हम कहां रहेंगे, बच्चा क्या खाएगा. कोई व्यवस्था कर दीजिए."

Advertisement
nawada bihar fire news
नवादा अग्निकांड के कुछ पीड़ित | फोटो: आजतक

एक और पीड़िता रेखा देवी ने कहा,

“हमारे 4 बच्चे हैं. सभी रात में रोड पर रहे. बच्चों को खाने के लिए चूड़ा-गुड़ दिया. हम अब खाना खोज रहे हैं, पता नहीं क्या खाएंगे. बाल-बच्चा खाना खोज रहा है. प्रशासन के लोग आए थे. लेकिन पता नहीं हम कहां रहेंगे, क्या खाएंगे.”

पूरा मामला क्या है?

दरअसल, पूरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित परिवारों का आरोप है कि उनकी बस्ती में 18 सितंबर की शाम अचानक हमला कर दिया गया. हमलावर की तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं. जिस कारण लोगों में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान कई घरों को आग लगा दी गई है. आगजनी में कई मवेशी जलकर मर गए हैं. वहीं कई घरों का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया. लेकिन तब तक घर जल चुके थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बिहार: जमीन विवाद में दलितों के 80 घरों में आग लगाई, तेजस्वी बोले- 'महाजंगलराज'

मामला सामने आया तो प्रशासन भी हरकत में आया. मुख्य संदिग्ध नंदू पासवान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि  घटना का मूल कारण जमीन विवाद है. लेकिन अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है. SP अभिनव धीमान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं.

वीडियो: बिहार में दबंगों ने दलित बस्ती में लगाई आग, विपक्ष ने सरकार को घेरा

Advertisement