पहले लगता था नरेंद्र मोदी पसीना पोंछते हैं, अब पता चला कि पोतते हैं. (Getty)
नरेंद्र मोदी चाय बनाते थे. नरेंद्र मोदी चाय बेचते थे. नरेंद्र मोदी हिमालय चले गए थे. नरेंद्र मोदी ऐसा-ऐसा दावा करते रहे हैं. पीएम बन गए. दोबारा भी. और एक और नया दावा. नरेंद्र मोदी अपने चेहरे पर अपना पसीना पोत लेते हैं. क्यों करते हैं ऐसा? ताकि चेहरे पर तेज़ बना रहे. (हैशटैग फ़ेसपाम सोचने वाले ठहर जायें). मोदी ने ये जानकारी ख़ुद दी है. 24 जनवरी को नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाए बच्चों को सम्बोधित कर रहे थे. जीवन के मंत्र देने की बात हो रही थी. मोदी क़िस्सा सुनाने लगे. अख़बार नवभारत टाइम्ज़ के मुताबिक़ मेहनत के कारण दिन भर में चार बार पसीना होने की बात हो रही थी. मोदी ने बोला,
"एक बार एक शख़्स से पूछा कि मोदी जी, आपके चेहरे पर इतना तेज कैसे रहता है?"
मोदी ने कहा कि मैंने उस शख़्स को बताया कि मैं दिनभर ख़ूब मेहनत करता हूं. और शरीर से निकलने वाला पसीना अपने चेहरे पर मल लेता हूं. इसी वजह से मेरे चेहरे पर इतना तेज़ दिखता रहता है.
लल्लनटॉप वीडियो : मोदी सरकार की कमाई घटी, RBI से 45 हजार करोड़ रुपए की डिमांड करने वाली है!