यूपी की राजधानी लखनऊ में पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. साथ ही जौनपुर के ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह और उनके गनर के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. यह FIR सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुई. आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने धनंजय सिंह का करीबी रिश्तेदार बताकर कॉलोनी के लोगों को धमकाया.
धनंजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, ब्लॉक प्रमुख ने पूर्व सांसद के नाम पर धमकाया, कहा-'जान मे मरवा दूंगा'
Dhananjay Singh के खिलाफ एफआईआर Lucknow के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुई है. आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने धनंजय सिंह का करीबी रिश्तेदार बताकर लोगों को धमकाया. क्या है पूरा मामला?


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित स्वस्तिका सिटी कॉलोनी का है. इसी कॉलोनी में जौनपुर में महाराजगंज ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह का मकान बना है. FIR के मुताबिक, आरोपी विनय सिंह कॉलोनी की 20 फीट चौड़े रास्ते पर कब्जा करके दीवार खड़ी कर रहा था. जब कॉलोनी के लोगों ने इसका विरोध किया तो विनय सिंह ने कथित तौर पर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.
शिकायत के मुताबिक,
विनय सिंह, पूर्व सांसद धनंजय सिंह का करीबी रिश्तेदार बताकर लोगों को धमकाते हैं. घटना के वक्त भी उन्होंने धनंजय सिंह को फोन लगा दिया और धमकाने लगे. विनय सिंह ने धमकी दी कि जिसको चाहूंगा जान से मरवा दूंगा. कॉलोनी की महिलाएं बच्चे डरे सहमे है. ये लोग महिलाओं के ऊपर भी छींटाकशी करते हैं और जातिसूचक गालियां देते हैं.
FIR में बताया गया कि 29 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे विनय सिंह कॉलोनी की मुख्य सड़क को ईंट की दीवार उठाकर बंद कर रहे थे, जब लोगों ने इसका विरोध किया तो विनय सिंह ने अपने सरकारी गनर के साथ लाइसेंसी राइफल निकालकर उन पर तान दी और जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि उन्होंने एक युवक को जातिसूचक गालियां भी दी.
ये भी पढ़ें: कफ सिरप कांड के आरोपियों के साथ वायरल तस्वीरों पर धनंजय सिंह क्या बोले?
विवाद के बाद स्वस्तिका सिटी के नागरिकों ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. कौशल तिवारी की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में FIR दर्ज की गई है. शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लिया गया. पुलिस कमिश्नर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. इंस्पेक्टर ने आरोपी विनय सिंह की शिकायत पर कॉलोनी वालों पर FIR दर्ज की थी.
वीडियो: कफ सिरप रैकेट के आरोपी की धनंजय सिंह के साथ फोटो, मामला क्या है?

















.webp)



